स्कोर्पिन श्रेणी की पनडुब्बी ‘करंज’ का जलावतरण

The President Navy Wives Welfare Association, Smt. Reena Lanba along with the Chief of Naval Staff, Admiral Sunil Lanba launching the third Scorpene Submarine ‘Karanj’, at Mazagon Docks, Mumbai on January 31, 2018.

न्यूज़ गेटवे / ‘करंज’ का जलावतरण / मुंबई  /

नौसेना की स्कोर्पिन श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी ‘करंज’ का आज मुंबई की मझगांव गोदी में जलावतरण किया गया। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की मौजूदगी में उनकी पत्नी रीना लांबा ने करंज का जलावतरण किया। ‘करंज’ स्वदेशी पनडुब्बी है, जो ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत तैयार की गई है। कलवरी और खंडेरी के बाद ‘करंज’ नौसेना की स्कोर्पिन श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी है।

करंज 67.5 मीटर लंबी, 12.3 मीटर ऊंची, 1565 टन की है और इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने किया है। ये पनडुब्बी फ्रांस की बडी जहाज निर्माता कंपनी के सहयोग से बनायी जा रही हैं। कंरज के जलावतरण के मौके पर एडमिरल लांबा ने कहा कि स्कोर्पिन श्रेणी की पिछली दाेनों पनडुब्बियों की तुलना में ‘करंज’ की तकनीक और प्रौद्योगिकी बिल्कुल अलग तथा नवीनतम है। इसको विधिवत रूप से नौसेना में शामिल करने से पहले करंज को बदंरगाह और गहरे समुद्र दोनों ही जगह पर कड़े परीक्षणों से गुजरना होगा।

‘करंज’ तॉरपीडो और एंटी शिप मिसाइलों से हमले करने में सक्षम होने के साथ ही किसी भी तरह की जंग में हर तरह की अड़चनों से सुरक्षित और बड़ी आसानी से दुश्मनों को चकमा देकर निकल सकती है। इस पनडुब्बी का ऐंटी-सबमरीन और इंटेलिजेंस दोंनों ही तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। करंज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह किसी भी रडार की पकड़ में नहीं आ सकती। समुद्र के नीचे ही नहीं बल्कि इससे जमीन पर भी आसानी से सटीक निशाना साधा जा सकता है। पनडुब्बी में ऑक्सीजन खत्म होने की स्थिति में इसमें ऑक्सीजन बनाने की भी क्षमता है. इस वजह से इसमें लंबे समय तक पानी में रहा जा सकता है। करंज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह किसी भी रडार की पकड़ में नहीं आएगी। इसके अलावा इससे जमीन पर भी आसानी से हमला किया जा सकता है।

~वेबवार्ता

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter