स्कूल बस ने बच्ची को कुचला
न्यूज़ गेटवे / दिल्ली-एन सी आर/ गाजियाबाद /
महरौली गांव में स्कूल से घर लौटी बच्ची को उसी बस ने रौंद दिया, जिससे वह उतरी थी। बच्ची की मौके पर पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने स्कूल बस में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने बस ड्राइवर और आया को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद लोगों को शांत कराया। मृतक बच्ची के पिता ने स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, महरौली गांव की रहने वाली सौम्या कश्यप (6 साल) महेंद्रा एन्क्लेव स्थित सिल्वरलाइन पब्लिक स्कूल में एलकेजी में पढ़ती थी। शनिवार को वह स्कूल बस से घर लौटी। घर से कुछ दूरी पर ड्राइवर ने बस रोकी। सौम्या से पहले दो बच्चे उतरे। सौम्या ने अपनी दादी के आने की बात कहकर कुछ देर रुकने को कहा, लेकिन बस में मौजूद आया ने उसे उतरने को कह दिया। जैसे ही सौम्या उतरने लगी, ड्राइवर राजवीर ने बस को बैक कर दिया, जिससे वह बस के नीचे आ गई और पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बस को थाने तक लाने वाले पुलिसकर्मी की मानें तो क्लच खराब था, जिससे बस ठीक से नहीं चल रही थी। परिवार का आरोप है कि ड्राइवर की लापरवाही के बारे में उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट को जानकारी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सौम्या को हमेशा की तरह उसकी दादी दयावती लेने के लिए जा रहीं थीं। वह बस से कुछ दूरी पर ही थीं। इस दौरान आया ने उसे बस से उतरने के लिए कह दिया और सौम्या बस से नीचे उतर आई। दादी उसे लेने के लिए उसके पास जा ही रही थीं कि ड्राइवर ने बस को बैक कर दिया और सौम्या उसके नीचे आ गई। सौम्या की दादी ने बताया कि आया बस से नीचे भी नहीं उतरी और बस चला दी गई। अगर आया नीचे उतरकर सौम्या को मेरे पास तक छोड़ जाती तो शायद उसकी जान नहीं जाती।