वेतन कटौती के विरोध में आज हड़ताल पर रहेंगे संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी

न्यूज़ गेटवे / पियर्स ब्रॉसनन को दिल्ली से नोटिस/ जेनेवा / 

संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी वेतन कटौती के विरोध में आज हड़ताल पर रहेंगे। इस वजह से आज मानव अधिकार परिषद और संयुक्त राष्ट्र (संरा) यूरोपीय मुख्यालयों में होने वाली बैठकें नहीं होंगी।

इस संबंध में कर्चारियों ने एक मेल जारी किया है जिसमें लिखा कि शुक्रवार हड़ताल का पहला दिन है। कृपया घर पर रहें। संरा के जिनेवा में स्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी गत वर्ष मई महीने में की गई वेतन में 7.5 प्रतिशत की कटौती का विरोध कर रहे हैं जो अब प्रभाव में आया है।

गौरतलब है कि संरा के आठ प्रतिष्ठानों की लागत का सर्वे करने के बाद स्वतंत्र विशेषज्ञों के एक समूह अंतरराष्ट्रीय नागरिक सेवा आयोग (आईसीएसी) ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का प्रस्ताव किया था।

विशेषज्ञों की रिपोर्ट में कहा गया था कि जिनेवा के कर्मचारियों को न्यूयार्क के कर्मचारियों के समान लाने के लिए उनके वेतन में कटौती करना जरूरी है।

~वेबवार्ता

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter