रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के ग्रीन मैच की हुई घोषणा
न्यूज़ गेटवे / ग्रीन मैच/ नई दिल्ली /
इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के अब तक के इतिहास की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी माना जाता है। बड़े-बड़े खिलाड़ियों से लेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की फ्रेंचाइजी टीम हर सीजन में एक मैच में पूरी तरह से बदली-बदली नजर आती है जब वो गो ग्रीन मुहिम के चलते ग्रीन किट में उतरते हैं।
आरसीबी की टीम के ग्रीन मैच की हुई घोषणा
आरसीबी की टीम हर सीजन में किसी एक तय मैच में पूरी तरह से ग्रीन किट में उतरती है। आरसीबी फ्रेंचाइजी ये बदलाव गो ग्रीन मुहिम के चलते लेते हैं। इसी तरह से विराट कोहली एंड कंपनी के द्वारा इस सीजन मे भी ग्रीन किट में उतरने की तारीख को तय कर लिया गया है।
15 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ग्रीन किट में उतरेगी आरसीबी
आरसीबी की टीम 15 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में ग्रीन किट में नजर आएगी। ये मैच आरसीबी की टीम अपने घरेलु मैदान बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। गो ग्रीन मुहिम के चलते ग्रीन मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली विपक्षी टीम के कप्तान को एक प्लांट भी भेंट करते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को गो ग्रीन के तहत ग्रीन किट मुहैया कराने वाली कंपनी नुवोको विसटास कोर्प लिमिटेडके मुख्य सेल्स मार्केटिंग मैनेजर मधुमिता बासु ने कहा कि “हम भी ग्रीन पहल का समर्थन करते हैं और इस साल ये मैच 15 अप्रैल को खेला जाएगा।”
गो ग्रीन की मुहिम के लिए आरसीबी को करते हैं सलाम
इसके साथ ही मधुमिता बासु ने आगे कहा कि
“रिसाइकिल प्लास्टिक से बनाई गई हरी जर्सी को हर सीजन में एक मैच के लिए पहनने की पहल को लेकर हम आरसीबी को सलाम करते हैं। दिलचस्प बात तो ये भी है कि टीम को स्पोंसर कर रही ड्यूरा गार्ड सीमेंट के बैग भी हरे रंग में ही उपलब्ध होते हैं।”
इस टीम के प्रमुख साझेदार होने में होता है गर्व महसूस
साथ ही बासु ने कहा कि
“हमें गर्व है और साथ ही खुशी है कि हम आरसीबी जैसी अनूठी टीम के लिए प्रमुख साझेदार के रूप में काम कर रहे हैं। उनकी शैली में काफी नयापन भी है। इस टीम में एबी डीविलियर्स, युजवेन्द्र चहल, उमेश यादव जैसे खिलाड़ी खेल रहे हैं। विराट कोहली का तो उल्लेख करने की जरूरत ही नहीं है।”