मोबाइल की स्क्रीन पर पीसी वर्जन वाली वेबसाइट
आप चाहें जितनी कोशिश कर लें मोबाइल की स्क्रीन पर वेबसाइट का मोबाइल वर्जन ही दिखता है। आप चाहकर भी उसका डेस्कटॉप संस्करण मोबाइल की स्क्रीन पर नहीं देख पाते, बशर्ते वेबसाइट ने खुद ही इस तरह का विकल्प न दिया हो। यह नुकसान की चीज़ है क्योंकि वह आपसे आपकी चुनने की आज़ादी छीन लेती है।
चलिए छोड़िए, हम बताते हैं कि मोबाइल स्क्रीन पर किसी भी वेबसाइट का डेस्कटॉप वर्जन देखना कितना आसान है। मोबाइल के ब्राउज़र (यहाँ क्रोम) में पहले किसी भी वेबसाइट को खोलिए। उसका मोबाइल संस्करण दिखेगा (चित्र 1)। अब ऊपर दाईं तरफ दिए तीन बिंदुओं वाले निशान (सेटिंग्स) पर क्लिक कीजिए। यहाँ नीचे बढ़ने पर Desktop Site लिखा हुआ दिखाई देगा और उसके आगे एक बॉक्स बना होगा (चित्र 2)। इस बॉक्स में टैप करके सही का निशान बना दीजिए और फिर देखिए जादू! आपके मोबाइल फोन के ब्राउज़र में उस वेबसाइट का डेस्कटॉप वर्जन खुल जाएगा (चित्र 3)।