मार्च से जून के बीच दुनिया के 145 देशों को डब्ल्यूएचओ मुहैया करवाएगा कोरोना वैक्सीन
एक वर्ष से अधिक समय से कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया के गरीब देशों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन न्यायसंगत तरीके से कोवैक्स वैक्सीन को उपलब्ध कराएगा। डब्ल्यूएचओ ने एक घोषणा करते हुए कहा है कि विश्व के करीब 145 देशों में ये पहल की जाएगी। संगठन द्वारा चुने गए देशों में अधिकतर ऐसे देश हैं जो गरीब हैं और जहां की सरकारें और लोग इसका खर्च खुद वहन नहीं कर सकते हैं। ऐसे देशों में मानवता को बचाने के लिए संगठन की तरफ से ये एक बड़ी कोशिश है। संगठन की तरफ से ये भी कहा गया है कि जुलाई 2021 तक कोवैक्स को इन देशों में मुहैया करवाने का काम शुरू हो जाएगा।
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक ये तय किया जाएगा कि इसका वितरण बिना भेदभाव और तेजी से किया जा सके। संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि जून तक कोवैक्स वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी। आपको बता दें कि विश्व में महामारियों की रोकथाम के लिए चलाए जाने वाले टीकाकरण में यूनीसेफ या संयुक्त राष्ट्र बाल कोष एक बड़ी भूमिका अदा करता रहा है। यूनीसेफ ने डब्ल्यूएचओ की इस घोषणा का स्वगत किया है।