भारत में सर्वाधिक विदेशी पर्यटक बांग्लादेश से आ रहे हैं

न्यूज़ गेटवे /  विदेशी पर्यटक / नई दिल्ली /

भारत में सर्वाधिक विदेशी पर्यटक बांग्लादेश से आ रहे हैं। वर्ष 2017 में देश में एक करोड़ से अधिक पर्यटक आए हैं जिनमें करीब 20 फीसदी पर्यटक पड़ोसी देश बांग्लादेश से ही आए हैं।

पर्यटन मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2017 में देश में 1.01 करोड़ पर्यटक आए जबकि 2016 में यह आंकड़ा 88.04 लाख था। इस तरह 2017 में भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में 15.06 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। खास बात यह है कि भारत आने वाले सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक बांग्लादेशी हैं। कुछ समय पहले तक भारत में सर्वाधिक विदेशी पर्यटक अमेरिका जैसे विकसित देशों से आते थे लेकिन बीते दो साल में बांग्लादेश ने इस मामले में विकसित देशों को पीछे छोड़ दिया है।

बांग्लादेश से आने वाले अधिकांश पर्यटक हरदासपुर लैंड चैकपोस्ट के माध्यम से आ रहे हैं। दरअसल हरिदासपुर लैंड चैकपोस्ट कोलकाता से करीब 200 किलोमीटर दूर है और इसी के रास्ते अधिकांश बांग्लादेशी पर्यटक भारत में आते हैं। सूत्रों के मुताबिक भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में आए उछाल की एक बड़ी वजह यह रही है।

सूत्रों ने कहा कि वर्ष 2017 में जनवरी को छोड़कर बाकी सभी 11 महीनों के दौरान देश में सर्वाधिक विदेशी पर्यटक बांग्लादेश से ही आए। मई, जून और सितंबर में तो बांग्लादेशी पर्यटकों का अनुपात 29 प्रतिशत से भी अधिक था। हालांकि भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों में दूसरा नंबर अमेरिका का है।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter