फेसबुक, यूट्यूब पर सक्रियता बढ़ाएगा चुनाव आयोग

न्यूज़ गेटवे /  सोशल मीडिया संचार हब / नई दिल्ली /

चुनाव आयोग अब अपनी सभी प्रासंगिक सूचनाएं फेसबुक और यूट्यूब पर रखेगा। आयोग ने बुधवार को दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी मजबूत उपस्थिति की घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत और चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा एवं अशोक लवासा ने मंगलवार को चुनाव आयोग के ‘सोशल मीडिया संचार हब’ (एसएमसीएच) की शुरुआत की। अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस से इतर लांचिंग की गई।

चुनाव आयोग के महानिदेशक (संचार) धीरेंद्र ओझा ने कहा, ‘चुनाव आयोग अब इन दो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद रहेगा। अन्य भागीदारों के साथ परामर्श के बाद दोनों प्लेटफार्म पर शुरुआत की गई है। इसका लक्ष्य आयोग के बारे में सभी नेटीजन के बीच जागरूकता पैदा करना है।’

इन दो इंटरनेट आधारित प्लेटफार्म पर चुनाव आयोग की सीमित उपस्थिति रही है। फेसबुक पर इसका पेज इंडिया वोट्स शीर्षक से है। पिछले वर्ष से विदेशी मतदाताओं के लिए शुरू किए गए इस पेज के अलावा यूट्यूब पर कुछ समय के लिए प्रशिक्षण कैप्सूल अपलोड किए गए। अब चुनाव आयोग सभी प्रासंगिक सार्वजनिक सूचनाएं दोनों प्लेटफार्म पर रखेगा।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter