फेसबुक पर लाइक, कमेंट और शेयर की मांग पर नहीं दिखेगी न्यूज फीड में आपकी पोस्ट
न्यूज़ गेटवे / न्यूज फीड / नई दिल्ली /
सॉइल मिडिया वेबसाइट अब सिर्फ एक-दूसरे से कनेक्ट रहने का ही माध्यम नहीं रहा है। फेसबुक के जरिए अब लोग अपना बिजनस करने लगे हैं। ऐसे में फेसबुक पर ऐसे बहुत से पोस्ट की भरमार होती है, जिनमें यूजर्स से लाइक, कमेंट या शेयर करने के लिए कहा जाता है। फेसबुक ने अब इस तरह के पोस्ट को रोकने की तैयारी कर ली है। फेसबुक ने इस बात की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी है।
फेसबुक द्वारा पोस्ट किए गए ब्लॉगपोस्ट में कहा गया है की -” लाइक,कमेंट या शेयर मांगने वाले बहुत पोस्ट आते हैं, जो हमारी अल्गोरिथम का फायदा उठाते हैं। इस तरह ये न्यूज फीड में भी ऊपर आते हैं।
फेसबुक में ऑपरेशन्स इंटिग्रिटी विशेषज्ञ हेनरी सिल्वरमैन ने लिखा, ‘इस तरह आर्टिफिशल तरीके से एंगेजमेंट बेटिंग से रीच बढ़ाने वाली पोस्ट का डिमोशन हम जल्दी ही शुरू करने वाले हैं।’
फेसबुक डिमोशन को लागू करने के लिए लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करेगी। इस मॉडल के इस्तेमाल से न्यूज फीड में दिखने वाले इस तरह के पोस्ट अपने आप डिमोट हो जाएंगे। फेसबुक इस तरह से अपने प्लेटफार्म पर आने वाले स्पैम कंटेंट को रोक पाएगा।