प्रियंका गांधी- देश किसी की जागीर नहीं, सरकार गिने चुने लोगों के लिए काम कर रही है
‘गंगा यात्रा’ के दौरान प्रियंका ने बीजेपी पर निशाना साधा, कहा- देश किसी की जागीर नहीं, सरकार गिने-चुने लोगों के लिए काम कर रही हैं ।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज से उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार अभियान शुरू कर रही है। अपने प्रचार का आगाज प्रियंका ने प्रयागराज से किया है। यहां से गंगा में बोट यात्रा करते हुए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगी। अपनी इस यात्रा के जरिए प्रियंका गांधी पीएम मोदी को भी सीधे तौर पर जवाब देंगी ।
प्रियंका गांधी 18 मार्च को प्रयागराज के छतनाग से 140 किलोमीटर की यात्रा वह स्टीमर के जरिए पूरी करेंगी। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर वह कार्यकर्ताओं और समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से मुलाकात करेंगी। प्रियंका के लिए 19 मार्च की शाम को वाराणसी के मशहूर अस्सी घाट पर एक स्वागत समारोह भी रखा गया है और वह 20 मार्च को दिल्ली रवाना होने से पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगी ।
यात्रा की शुरुआत से पहले प्रियंका ने प्रयागराज में स्थित बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रिंयका गांधी त्रिवेणी संगम पहुंचीं जहां उन्होंने गंगा पूजा की। इससे पहले कांग्रेस की तरफ से जानकारी दी गई थी कि प्रियंका अपनी 3 दिन की यात्रा में करीब 140 किलोमीटर का सफर तय करेंगी और इस दौरान विभिन्न स्थानों पर वह कार्यकर्ताओं और समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से मुलाकात करेंगी ।