[फेक न्यूज़] पिस्टल लेकर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के लिए आए शशि थरूर, हवाई अड्डे पर रोका
न्यूज़ गेटवे / जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल / जयपुर /
‘जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ में शामिल होने आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के सांगानेर हवाई अड्डे पर उतरते ही विवाद हो गया। शशि थरूर अपने साथ पिस्टल लेकर आए थे, लेकिन इसके बारे में उन्होंने हवाई अड्डा प्राधिकरण और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी नहीं दी।
शशि थरूर जैसे ही विमान से बाहर आए तो सुरक्षा एजेंसियों ने अन्य यात्रियों की तरह उन्हें भी सुरक्षा जांच के लिए रोक लिया। करीब 45 मिनट तक थरूर से सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने पूछताछ की, आखिकार उन्होंने अपनी पिस्टल का लाइसेंस दिखाया तो उन्हें बाहर निकलने दिया। इस दौरान कुछ देर तक थरूर और सुरक्षा अधिकारियों के बीच बहस भी हुई। हवाई अड्डे से निकलने के बाद थरूर फेस्टिवल स्थल होटल डिग्गी पैलेस नहीं गए।
उल्लेखनीय है कि शशि थरूर प्रतिवर्ष जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होते रहते हैं। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 11वां संस्करण का आज से 29 जनवरी तक जयपुर के दिग्गी पैलेस होटल में चलेगा। इस साल इस महोत्सव में लगभग 35 देशों से 350 से भी अधिक लेखक, चिंतक, राजनेता, पत्रकार, सिनेमा और कला व संस्कृति जगत के लोग भाग ले रहे हैं, जिसमें अधिकतर लोग नोबेल पुरस्कार, मैन बुकर, पुलित्जर पुरस्कार, पद्म विभूषण और साहित्य अकादमी जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित शख्सियतें शामिल हैं, जो 15 से अधिक भारतीय और 20 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं का प्रतिनिधित्त्व करते हैं।