पहले दिन 160 कंपनियों के साथ 6400 करोड़ के करार रॉयल समूह ने भी किया 200 करोड़ का करार
सत्य नारायण मिश्र / न्यूज़ गेटवे / एडवांटेज असम /
असमः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन असम सरकार ने देश-विदेश की कुल 160 कंपनियों के साथ 6400 करोड़ रुपयों से अधिक के 170 आपसी समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इनमें सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी, ऑयल इंडिया लि. और
आईओसीएल के अलावा निजी क्षेत्र की सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (आई) लि., स्टार सीमेंट लि, स्पाइसजेट औऱ इन्फिनिटी इन्फोटेक पार्क्स लि और रॉयल समूह जैसी कंपनियां शामिल हैं।
शिक्षा, निर्माण तथा मीडिया से जुड़े रायल समूह ने भी इस मौके पर रायल पाम के नाम से 200 करोड़ रुपए के निवेश करार पर हस्ताक्षर किए। इस करार के तहत रायल पाम के नाम से हाइवे पर 22 मंजिला अत्याधुनिक कारपोरेट भवन का निर्माण होगा जो कि निजी क्षेत्र में बनने वाला यह राज्य में सबसे ऊंचा टावर होगा। रायल पाम में बड़े कारपोरेट घरानों के आफिस होंगे। इसका निर्माण कार्य इस वर्ष जुलाई से शुरू होगा जो कि अगले तीन वर्षों में पूरा हो जाएगा।
इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की तीन कंपनियों के ही साथ कुल मिलाकर 26342 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। ओएनजीसी के साथ 13हजार करोड़, ऑयल इंडिया लि के साथ 10 हजार करोड़ और आईओसीएल के साथ 3432 करोड़ के करार हुए हैं।
ऐसी कुछ अन्य कंपनियों में एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लि (6000करोड़), सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स(आई) लि व स्टार सीमेंट लि (2100-2100करोड़), स्पाइसजेट (1250करोड़), मेसर्स इन्फिनिटी इन्फोटेक पार्क्स लि (1000 करोड़), कोठारी सुगर्स एंड केमिकल्स लि (500 करोड़), शाइन सेवर्स डेवलपर्स (250 करोड़), शाइन सेवर्स रिएल्टर्स प्रालि (250 करोड़), रॉयल हाई राइज
एस्टेट डेवेलपर्स (200 करोड़) और होटेल बेल व्यू प्रालि (200 करोड़) शामिल
हैं।