‘नमो ऐप’ पर कांग्रेस के डाटा चोरी का आरोप लगाने के बाद नमो ऐप दो लाख बार नया डाउनलोड हुआ
न्यूज़ गेटवे / नमो ऐप/ नई दिल्ली /
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नमो ऐप’ पर कांग्रेस के डाटा चोरी का आरोप लगाने के बाद नमो ऐप दो लाख बार नया डाउनलोड हुआ है।
भाजपा के सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने जैसे ही सोशल मीडिया पर हैशटैग-डिलीट नमो ऐप अभियान शुरू किया, कांग्रेस को यह अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि उसके इस अभियान का भी एकदम उलटा ही नतीजा होगा। पार्टी के एक वरिष्ठ सूत्र के अनुसार कांग्रेस और राहुल गांधी के इस मुद्दे पर प्रहार के बाद से डाउनलोड की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। अब तक नए सिरे से दो लाख से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से इस ऐप के जरिए लोगों से जुड़ने को कहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नमो ऐप के जरिए ऑडियो, वीडियो और कांटैक्ट की चोरी करने के आरोप लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा था कि कार्टून छोटा भीम को भी पता है कि ऐप से बिना इजाजत ताकझांक नहीं हो सकती है।