धर्मयुग की याद : सादर निमंत्रण
सादर निमंत्रण
आइए, हिंदी की समृद्धि के लिए नयी परम्पराएं रचें
साहित्य की पालखी उठायें/दिंडी निकालें
साहित्य का समाज और समाज का साहित्य बनायें
धर्मयुग की याद
अवसर: कवि, कथाकार. लेखक, पत्रकार श्री सुदीप का अमृत महोत्सव
७ अप्रैल, २०१९, समय शाम ३. १५ बजे से ८ बजे तक
कार्यक्रम: शाम ३. १५ बजे साहित्य की पालखी और दिंडी ईरानीवाड़ी, कांदिवली ( पश्चिम) स्थित अखिल भारतीय मानवाधिकार एवं नागरिक विकल्प के दफ्तर से निकलेगी। ३. ४५ बजे सरदार वल्लभभाई पटेल विद्यालय, कांदिवली ( पश्चिम), मयूर टॉकीज के सामने हिंदी समाज के प्रतिनिधि उसे रिसीव करेंगे, और वहां से सावित्रीदेवी हरिराम अग्रवाल इंटरनेशनल स्कूल , शंकर लेन, जैन मंदिर के सामने, कांदीवली ( पश्चिम) , मुंबई-४००,०६७ लाएंगे। जहां लगभग ४. ३० बजे साहित्यकारों और पत्रकारों द्वारा उसका स्वागत किया जाएगा।
इसके बाद ४. ४५ से ८ बजे तक सावित्रीदेवी हरिराम अग्रवाल इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में साहित्य सभा होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री रवींद्र श्रीवास्तव का उनके ७५ वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अभिनन्दन भी किया जाएगा।
आशीर्वचन: श्रीमती पुष्पा भारती
अध्यक्ष: पत्रकारिता शिरोमणि, महाप्राण पद्मश्री अभय छजलानी
मुख्य अतिथि :श्री नन्द किशोर नौटियाल, श्री मनमोहन सरल, डॉ. अचला नागर, श्री विश्वनाथ सचदेव, डॉ. सुशीला गुप्ता, डॉ. रतन कुमार पांडे, डॉ. करुणा शंकर उपाध्याय, डॉ. शीतला प्रसाद दुबे, सुश्री नेहा शरद.।
समाज प्रतिनिधि : श्री मिठाईलाल सिंह, श्री चंद्रकांत त्रिपाठी, श्री कृपाशंकर सिंह, श्री सुशील व्यास, श्री श्रीकांत डालमिया, श्री आफताब बादशाह और श्रीमती हीरावती गोपाल सिंह।
प्रस्तुतियां : श्री मुकुल नाग, डॉ. हूबनाथ पांडे, श्री हरि मृदुल , सुश्री सुदर्शना द्विवेदी , श्रीमती चित्रा देसाई, श्री गोपाल शर्मा , श्रीमती मंजू त्रिपाठी, श्री अखिलेश मयंक , श्री परितोष नरेंद्र शर्मा , श्रीमती ममता सिंह व श्री यूनुस खान। तथा अन्य आमंत्रित जो अपनी बात रखना चाहेंगे।
कार्यक्रम संचालन : सुश्री सविता मनचंदा व श्री ओम प्रकाश।
:
अभिनन्दन: कैंसर मरीज़ों की सेवा कर रहे श्री आफताब बादशाह और उनकी टीम , श्री हृदयेश मयंक और चिंतन दिशा की टीम, श्री रमेश बहादुर सिंह और भारती प्रसार परिषद की टीम, श्री उदय प्रताप सिंह, श्री बी ेंएन तिवारी व फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज की टीम, श्री अश्विनी कुमार मिश्र और निर्भय पथिक की टीम, श्री गंगा शरण सिंह, पत्रकार श्री धनञ्जय सिंह, श्री शशिकान्त सिंह और श्री शरद मिश्र।
आयोजन: धर्मयुग परिवार, पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान एवं मुंबई , मारवाड़ी सम्मेलन ,
पत्रकारिता, साहित्य, लेखन और सार्वजनिक जीवन से जुड़े अनेक सुप्रसिद्ध नाम समारोह को सुशोभित करेंगे, जिनका समारोह में समुचित स्वागत, सत्कार और समावेश किया जाएगा। निमंत्रण प्राथमिक तैयारियों पर बना है, जिसका समय-समय पर समुचित संशोधन किया जाएगा। समारोह में हरेक हिंदीभाषी, हरेक हिन्दीप्रेमी सादर आमंत्रित है। कृपया समाज के अन्य लोगों को भी आमंत्रित करें।
पालखी और दिंडी निकालने का कार्यक्रम साहित्य और समाज को जोड़ने की एक परंपरा बनाने के लिए किया जा रहा है। ईरानीवाड़ी से इस कार्यक्रम की शुरुआत कांदिवली पश्चिम के विभिन्न हिंदी स्कूलों के प्राचार्य और अध्यापक करेंगे। संकल्प है कि आगामी हिंदी दिवस पर इस तरह की पालखी और दिंडी सैकड़ों स्कूलों और संस्थाओं से निकाली जाएगी।
संपर्क: ओम प्रकाश , 9029286661 , शर्वेश सिंह 9920973512