दीपों से झिलमिला उठी चित्रकूट की मंदाकिनी, लाखों दीपदान
न्यूज़ गेटवे / चित्रकूट की मंदाकिनी / चित्रकूट /
पांच दिवसीय दीपावली मेले के दूसरे दिन नरक चतुर्दशी को रामघाट व कामदगिरि में लाखों श्रद्धालुओं ने दीपदान कर परिक्रमा लगाई। मंदाकिनी स्नान को सुबह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। शाम को रंग बिरंगी रोशनी में नहाए रामघाट में जब दीपदान का सिलसिला शुरू हुआ तो मंदाकिनी की गोद दीपों की झिलमिला उठी।
प्रभु श्रीराम की तपोभूमि में धनतेरस से शुरू हुए पांच दिवसीय दीपदान मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। मेला के दूसरे दिन धर्मनगरी में लाखों श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा और मंदाकिनी व कामदगिरि में घी और तेल के दीये जला सुख समृद्धि की कामना की। घाट में की गई सजावट व लगाई गईं झालर अद्भुत छटा बिखेर रहीं थी।
रामघाट में प्रकाश व्यवस्था तो ऐसी है कि रात को भी दिन सा उजाला है। मंदाकिनी में स्नान और दीपदान का सिलसिला बुधवार तड़के से शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदाकिनी में जल पुलिस तो सड़क में यातायात और सिविल पुलिस सुरक्षा को तैनात की गई है।
श्रद्धालुओं की भीड़ के देखते हुए मेला परिक्षेत्र को वनवे कर दिया गया है और केवल छोटे वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। कामदगिरि परिक्रमा में भीड़ अधिक न हो इसलिए प्रमुख द्वार को भी वन वे कर दिया गया है। बांके बिहारी मंदिर के पास परिक्रमा मार्ग में बैरीकेडिंग कर दी गई है।