ट्विटर व फेसबुक पर भी होगा बजट का सीधा प्रसारण

Men are silhouetted against a video screen with Facebook and Twitter logos as they pose with a Nokia Lumia 820 and Samsung Galaxy S4 in this photo illustration taken in the central Bosnian town of Zenica, August 14, 2013. REUTERS/Dado Ruvic (BOSNIA AND HERZEGOVINA - Tags: BUSINESS TELECOMS)

सत्य नारायण मिश्र  / न्यूज़ गेटवे / ट्विटर व फेसबुक पर भी / गुवाहाटी /

सोनोवाल सरकार के तीसरे बजट की पूर्व संध्या पर वित्त मंत्री हिमंत का बड़ा ऐलान , ट्विटर व फेसबुक पर भी होगा सीधा प्रसारण, गूगल पर डाउनलोड विधायकों को मिलेगा टेबलेट में संजोया डिजिटल बजट .

देश में पहली बार कोई राज्य सरकार अपना बजट पूरी तरह पारदर्शी और सार्वजनीन करने जा रही है। सोमवार को पेश हो रहा सर्वानंद सोनोवाल की अगुवाई वाली सरकार का तीसरा बजट डिजिटल मोड के साथ गूगल एप्प पर भी डाउनलोड किया जाएगा। इस बजट को पेश करने जारहे वित्त मंत्री हिमंत विश्व शर्मा के मुताबिक पहली बार बजट को ट्विटर और फेसबुक पर लाइव दिखाया जाएगा।

वित्त मंत्री शर्मा के मुताबिक इस बार के बजट की कई विशेषताएं होंगी। पिछले साल के बजट में की गई घोषणा के अनुरूप इस बार वे सदन को बताएंगे कि इस दौरान पूर्व प्रावधानों का कितना क्रियान्वयन किया गया और कितना नहीं। बजट में कई बातें पहली बार देखने को मिलेंगी। मुख्य बजट के साथ एक जनरल बजट, चाइल्ड बजट और आउटकम बजट भी सदन में रखा जाएगा। अपने इन चार प्रारूपों में इस बार का राज्य सरकार का बजट एक तरह से पिछले बजट का आइना भी होगा।

वित्त मंत्री शर्मा ने जानकारी दी कि बजट को तैयार करने में पूरे असम से विभिन्न क्षेत्रों के तकरीबन एक हजार विचारकों-बुद्धिजीवियों-विद्यार्थियों-आर्थिक जानकारों आदि से सुझाव लिए गए हैं। कुल 17 जिलों से 40 शिक्षा संस्थान को भी जोड़ा गया। सभी परामर्शों का यथासंभव संज्ञान लेते हुए यह बजट तैयार किया गया है। इसलिए वे इसके सही मायनों में जनता का बजट होने का पहले से दावा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश के बाद असम दूसरा राज्य होगा, जो ई-बजट पेश करेगा। भारी-भरकम पुस्तकीय स्वरूप की जटिलताओं को दूर करने के इरादे से सारा का सारा बजट इस बार सभी विधायकों को दिए जाने वाले टेबलेट में समाहित कर दिया गया है।

टेबलेट में बजट भाषण नहीं होगा। केवल बजटीय प्रावधानों का विवरण होगा। इससे विधायकों को जहां सुविधा होगी, वहीं
मंत्रियों की जवाबदेही भी अधिक सुनिश्चित होगी। मंत्री शर्मा ने कहा कि हालांकि जिन विधायकों को डिजिटल प्रक्रिया में
असुविधा महसूस हो, उन्हें पहले की तरह पुस्तकीय आकार में भी इसकी अंग्रेजी व असमिया भाषा में मुद्रित प्रतियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इन तमाम व्यवस्थाओं के अलावा आम जनता तक इससे अवगत कराने के लिए पूरा का पूरा बजट राज्य के समाचार पत्रों में कुल 16 पृष्ठों के विज्ञापन के रूप में प्रकाशित करवाया जाएगा।

वित्त मंत्री मैं हूं कि विपक्ष, सबसे ज्यादा जीडीपी असम में बढ़ी

अपने तीसरे बजट की पूर्व संध्या पर वित्त मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने विपक्ष पर गहरा कटाक्ष करते हुए कहा कि वित्त मंत्री वे हैं या विपक्ष। देश में सबसे अधिक 15 फीसदी जीडीपी असम में बढ़ने का दावा भी किया। रविवार को सचिवालय स्थित एफ ब्लॉक पत्रकारों के सामने बजट की विशेषताएं बता रहे वित्त मंत्री ने यह टिप्पणी की। उनसे सोमवार को पेश किए जा रहे
बजट को लेकर विपक्ष की आशंकाओं पर सवाल पूछा गया था। मंत्री शर्मा ने कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। बजट में क्या है, क्या नहीं यह वित्त मंत्री होने के नाते अभी उन्हें मालूम होगा कि विपक्ष को।

उन्होंने कहा कि विपक्ष का यह कहना पूरी तरह गलत है कि पिछले बजट का महज 45 फीसदी ही खर्च हुआ है। कांग्रेस शासन से अधिक ही खर्च हुआ है और उससे अधिक खर्च होगा, यह उनका दावा है। राज्य सरकार के कर्मचारियों पर अधिक खर्च होने के विपक्ष के आरोप को भी उन्होंने हंसी में उड़ाया। बोले कांग्रेस सरकार के टुकड़े-टुकड़े में कर्मचारियों का बकाया देने की जगह उनकी सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुकूल एक साथ साल भर का एरियर देकर गलत किया है क्या। उन्होंने कहा कि विपक्ष इसे राज्य सरकार का नाकारा पन मानता है तो फिर वे क्या कह सकते हैं। उनकी खुद की नजर में तो यह सरकार की बहुत बड़ी सफलता है। उन्होंने दावा किया कि 20 मार्च तक सारा का सारा धन अवमुक्त हो जाएगा।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter