जियो फोन की बुकिंग पहुंची 30 लाख के करीब
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के चर्चित जियोफोन की प्री-बुकिंग कल शुरू हो गयी है, हालांकि बुकिंग शुरू होते ही साईट में कुछ परेशानी आ गयी थी जिसकी वजह से ग्राहकों कुछ देर दिक्कत का सामना करना पड़ा, बताया जा रहा है की फके दिन की बुकिंग में जियो इंडिया ने अपना न्य फोन जियो फोन के लिए ग्राहकों से 30 लाख के करीब बुकिंग प्राप्त की है।
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कंपनी इस फोन के जरिए देश के लगभग 50 करोड़ फीचर फोन उपयोक्ताओं को लक्ष्य बना रही है और हर सप्ताह 50 लाख जियोफोन की आपूर्ति का लक्ष्य लेकर चल रही है, कंपनी फोन की प्री बुकिंग 500 रपये के भुगतान के साथ कंपनी की वेबसाइट व एप मायजियो तथा रिलायंस डिजिटल आदि स्टोर पर की जा रही है।
बताया जा रहा है की जियो अपने फोन की डिलेवरी ग्राहकों की सुविधा के लिए घर पर भी करेगी और बाकि के पैसे ग्राहकों को डिलेवरी के समय देने होंगे, कम्पनी द्वारा जियो फोन को डिलिवरी 5 से 10 सितंबर के बीच की जा सकती है।