????????????????????????????????????

क्रिकेट प्रेमियों को इस वर्ष होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण का मजा छह प्रमुखः भारतीय भाषाओं में देखने को मिलेगा। भारतीय खेल जगत में क्रिकेट प्रसारण में अपना एकाधिकार जमा चुके स्टार इंडिया ने गत वर्ष बेशुमार दौलत से भरपूर आईपीएल के अगले पांच साल के प्रसारण अधिकार 16347.5 करोड़ रूपये (2.5 अरब डॉलर) में खरीदे थे और अब स्टार इंडिया अपने स्टार स्पोट्र्स चैनल पर आगामी आईपीएल के 11वें संस्करण के मैचों का प्रसारण करेगा।

स्टार इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता ने बीसीसीआई के कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के साथ बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्टार इंडिया ने इस बार विश्व की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के मैचों के प्रसारण के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं और यह छह भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, बंगाली, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में प्रसारित किये जाएंगे। गुप्ता ने कहा कि आईपीएल पिछले 10 वर्षों के दौरान विश्व की सबसे बड़ी लीग बन गई है। पिछली बार लगभग 5.53 करोड़ लोगों ने टीवी और मोबाइल पर आईपीएल के मैच देखे थे और इस बार हमारी कोशिश रहेगी कि यह विश्व भर में लगभग 700 करोड़ लोगों तक पहुंचे। इसके लिए हमने हॉटस्टार पर भी आईपीएल के मैचों को प्रसारित करने का फैसला किया है।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter