चौक गए पीएम मोदी, जब उनकी ही आवाज में किसी और ने कही ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में 18वीं बार आ कर सबको कुछ न कुछ दिया है। इसी दौरान बनारस और बनारस के लोगों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कुछ इस अंदाज में किया है कि शायद ही पीएम भूल पाएं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों को उपकरणों का तोहफा दिया है।

मैं न यहां आया हूं, न मुझे किसी ने बुलाया है। मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है। बनारस की धरती पर बनारस क बेटा यशस्वी प्रधानमंत्री का बहुत बहुत स्वागत बा’। डीरेका स्टेडियम पहुंचे प्रधानमंत्री का स्वागत उनकी ही आवाज व अंदाज में स्टैंडिंग मिमिक्री आर्टिस्ट दिव्यांग अभय कुमार शर्मा ने किया। इतना सुनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले तो चौक गए और फिर खिलखिला कर हंस पड़े।

बीएचयू के छात्र अभय से उसका पूरा परिचय जाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी के भी आवाज की कॉपी कर लेते हो। अभय के हामी भरते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ सुनाने को कहा। फिर क्या था अनुमति मिलते ही अभय एक बार फिर शुरू हो गए।

अभय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज में पीएम के ‘मन की बात’ सुनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर खिलखिलाए और ‘वाह-वाह’ ‘बहुत बढ़िया, बहुत अच्छा’ कहकर पीठ थपथपाई। अभय की प्रतिभा से वे इतने प्रभावित दिखे कि उन्होंने औढ़े के मंच से भी दिव्यागों की प्रतिभा की प्रशंसा की।



You may have missed

Subscribe To Our Newsletter