ग्रेटर नोएडा : दुनिया का सातवां बड़ा ऑटो एक्सपो नौ फरवरी से
न्यूज़ गेटवे / ऑटो एक्सपो ‘द मोटर शो 2018’ / ग्रेटर नोएडा /
दुनिया का सातवां ऑटो एक्सपो ‘द मोटर शो 2018’ दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में नौ फरवरी से शुरू होगा, जिसमें 24 नए वाहन लॉंच किए जाएंगे 100 से अधिक वाहनों का अनावरण किया जाएगा। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष अभय फिरोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए कहा कि 14वां ऑटो एक्सपो छह दिनों का होगा और यह नौ से 14 फरवरी तक चलेगा।
सात और आठ फरवरी दो दिन मीडिया के लिए आरक्षित है और इन्हीं दो दिनों में नए वाहन लॉच किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि आठ फरवरी को दोपहर में ऑटो एक्सपो की औपचारिक शुरूआत होगी लेकिन आम लोगों के लिए यह नौ फरवरी से खुलेगा। पहले 13 फरवरी तक ऑटो एक्सपो चलने वाला था लेकिन आम लोगों की सुविधा के लिए इसको एक दिन बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस शो में 51 ऑटो कंपनियां भाग ले रही हैं, जिनमें कुछ ऐसी विदेशी कंपनियां भी हैं जो भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाह रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार स्टार्टअप पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। पिछले ऑटो एक्सपो में मात्र दो स्टार्टअप टेक शामिल हुए थे लेकिन इस बार इनकी संख्या 12 पर पहुंच गई है। इसके साथ डिजिटल टेक कंपनियां भी इसमें शामिल हो रही हैं। इस बार 14 इनडोर एक्जिबिशन हॉल बनाए गए हैं। शो के समानांतर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, सेमिनार और कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। इस बार के एक्सपो में हालांकि कुछ बड़ी कंपनियां भाग नहीं ले रही हैं।
इसमें भाग लेने वाली कंपनियों में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, होंडा कार्स, टोयोटा मोटर, महिद्रा एंड महिद्रा, रैनो, के साथ ही भारतीय बाजार में प्रवेश की तैयारी कर रही कंपनी किया शामिल है। इसके साथ ही लक्जरी कार कंपनियों में मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और मिनी भी इसमें शामिल हो रही हैं। इसके साथ ही दोपहिया वाहन कंपनियां भी शामिल हो रही हैं। इसके साथ ही राजधानी के प्रगति मैदान में आठ से 11 फरवरी तक ऑटो कॉम्पोनेंट शो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश विदेश की कुल 1200 कंपनियां भाग ले रही हैं।
~वेबवार्ता