कार्डलैस एटीएम , बिना क्रेडिट या डेबिट कार्ड पैसे निकाल सकते हैं
न्यूज़ गेटवे / कार्डलैस एटीएम / नई दिल्ली /
टेक्नोलॉजी के इस बदलते दौर में हमारी हथेली भर में आ जाने वाला स्मार्टफोन अब कई बड़े काम चुटकियों में पूरे कर देता है। बिल्स पेमेंट करने से लेकर खाना आर्डर करने तक सभी काम हमारा फोन ही पूरे कर देता है। अब एक और खास काम है जो फोन आसान करने वाला है। अब लोग जेब में स्मार्टफोन रखकर आसानी से एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।
दुनिया में ऐसी टेक्नोलॉजी ने कदम रख लिया है जिसमें बिना क्रेडिट या डेबिट कार्ड को साथ ले जाए भी आसानी से पैसे निकले जा सकते हैं। अमेरिका में लगभग 5000 एटीएम में यह सुविधा दी गई है। अगर आप गलती से अपना पर्स घर भूल आए हैं तो यह नया फीचर बड़े काम का साबित होगा। इस नए फीचर से बिना किसी परेशानी के आसानी से एटीएम से पैसा निकाला जा सकेगा। बस आपके पास अपना स्मार्टफोन होना चाहिए।
किस तरह काम करता है कार्डलैस एटीएम
- इस काम को पूरा करने के लिए एप्पल पे का बड़ा हाथ है।
- बिना क्रेडिट या डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकलने के लिए यूजर को सबसे पहले एप्पल पे का इस्तेमाल करते हुए फोन में मौजूद वॉलेट फीचर को एक्टिवेट करना होगा।
- इसके बाद NFC नियर फील्ड कम्यूनिकेशन तकनीक के जरिये ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा ।
- इस ट्रांजैक्शन के लिए एटीएम में पहले से एक चिप इंस्टॉल होगी। इसी के जरिए ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा।
मोबाइल पेमेंट, मोबाइल वॉलेट के इस युग में अब कार्डलैस एटीएम की शुरुआत अमेरिका में हुई है। उम्मीद है की यह सुविधा धीरे-धीरे भारत समेत अन्य देशों में भी लाई जाएगी। इसी के साथ एप्पल पे के अलावा पेमेंट करने के अन्य विकल्प भी जोड़े जाएंगे। इससे लोगों को और सुविधा हो जाएगी।