कांग्रेस का महाधिवेशन आज से, राहुल गांधी कर सकते हैं अहम घोषणाएं
न्यूज़ गेटवे / कांग्रेस का महाधिवेशन / नई दिल्ली /
कांग्रेस का 48वां अधिवेशन आज से शुरुआत होने जा रहा है। हाल ही में राहुल गांधी ने कांग्रेस ने कांग्रेस की कमान संभाली है। राहुल ने कांग्रेस की पुरानी परंपरा से दूर हटते हुए अधिवेशन का फोकस बदलने की पहल की है। अनुमान है कि इस अधिवेशन में कांग्रेस के 1500 के आसपास एआईसीसी सदस्य और 12,000 से ज्यादा पीसीसी डेलिगेट्स भी शामिल होंगे।
तीन दिन का यह अधिवेशन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा। पिछला अधिवेशन दिसंबर 2010 में दिल्ली के बुराड़ी में हुआ था। कांग्रेस ने अधिवेशन के लिए आयोजन समिति, ड्राफ्टिंग कमेटी और उसके तहत चार उपसमिति और एक संविधान संशोधन कमेटी का गठन किया है। 16 मार्च को सब्जेक्ट कमेटी की बैठक होगी जो विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा करेगी।
17 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष के भाषण से अधिवेशन दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा। दिन दो प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 18 मार्च को भी दो प्रस्ताव आएंगे। 18 मार्च को शाम 5 बजे राहुल गांधी का मुख्य भाषण होगा जो समापन भाषण होगा। राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर चयन पर कांग्रेस के प्रतिनिधि मुहर लगाएंगे। तीन दिन के अधिवेशन में तय होगा कि पार्टी की दिशा विभिन्न मसलों पर क्या होगी मसलन राजनैतिक, आर्थिक, अंतरराष्ट्रीय, कृषि, रोजगार और गरीबी उन्मूलन के मसले पर।
राजनीतिक प्रस्ताव में मौजूदा सियासी हालात और कांग्रेस की भविष्य की दशा और दिशा का जिक्र होगा। इसमें साफ संकेत होगा कि कांग्रेस गठबंधन की सियासत के माध्यम से मौजूदा सत्तधारी पार्टी से टकराएगी। राजनीतिक प्रस्ताव में ताकत और कमजोरी दोनों पर चर्चा की जाएगी। मौजूदा राजनीतिक हालात की बात होगी और कांग्रेस के प्रस्ताव में गठबंधन के साथ सियासत पर जोर होगा।