कश्मीर में अमन और शांति के लिए कला प्रदर्शिनी
न्यूज़ गेटवे / अमन और शांति के लिए / नई दिल्ली /
कला के क्षेत्र में महिलाओं की शिरकत पुरूषों की अपेक्षा ज़्यादा है। एक बात और खास नजर आती है कि इनमें स्वयं से सीखे हुए कलाकार ज्यादा हैं जो किसी ना किसी तरह कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते है। इनमें से ही कुछ कलाकार है जिन्होने कला की विधिवत शिक्षा लेने के बाद अपनी कला को किसी खास मकसद से जोड़ा है। इनमें से एक है कशमीर की धरती से ताल्लुक रखने वाली कलाकार सबीना गुल। इनकी कला प्रदशनी इन दिनों दिल्ली की आई फैक्स गैलरी, रफी मार्ग, नई दिल्ली में चल रही है और इसकी क्यूरेटर है यासमीन सुल्ताना।
कशमीर की अमन और शांति पर बनाई गई इन कलाकृतियों में अगर सही मायने में कहें तो कलाकार ने अपना दिल उड़ेल दिया है। इस कला प्रदर्षनी के दौरान सबीना गुल ने कशमीर में अमन शांति का पैगाम देने के लिये एक कलात्मक लाईव परफारमेन्स भी दिया जिसमें उन्होंने कशमीर में आतंक की भेंट चढ़े तमाम मासूमों को याद किया और दोबारा पुराने कशमीर की रंगत बहाल करने के लिये खुदा से दुआ मांगी। कला की यह प्रदर्शिनी 9 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक लगी रहेगी।
कलाकार सबीना गुल ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी एफ की पढ़ाई करने के बाद कला के क्षेत्र को अपनाया है और वो लगातार इस तरह की कला प्रदर्शनी कर रही है। एक कलाकार की हौसला अफजाई और कशमीर में एकता और शांति बहाल करने के उद्देश्य से एक बार इस कला प्रदर्शनी को देखना बनता है।