ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़: पहले वनडे मैच से बाहर हुए हार्दिक पांड्या व लोकेश राहुल
नई दिल्ली: सिडनी में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल नहीं खेलेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों को इस मैच से बाहर कर दिया गया है।
एक टीवी शो के दौरान दिए गए विवादित बयान के बाद बीसीसीआइ ने इन दोनों खिलाड़ियों पर सख्त एतराज जताते हुए पहले इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उससे पहले सीएओ चीफ विनोद राय ने कहा था कि इन दोनों खिलाड़ियों पर दो मैच का बैन लगाया जाना चाहिए, लेकिन तब डायना इडुल्जी ने कहा था कि कानूनी सलाह लेने के बाद ही इस पर कोई फैसला किया जाएगा।
इस मामले में कानूनी सलाह लेने के बाद सीओए की सदस्य डायना इडुल्जी ने अगले एक्शन तक दोनों खिलाड़ियों को सस्पेंड करने की सिफारिश की थी। डायना इडुल्जी ने कहा था फिलहाल अगले एक्शन तक दोनों खिलाड़ियों को सस्पेंड रखा जाए जैसा कि राहुल जौहरी मामले में किया गया था। आपको बता दें कि राहुल जौहरी पर मी टू अभियान के तहत एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था।
गौरतलब है कि पांड्या ने टीवी पर महिलाओं को लेकर जिस तरह का बयान दिया था उससे बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। इसके बाद पांड्या ने माफी मांगते हुए कहा था कि अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं इसके लिए क्षमा चाहता हूं। हालांकि उनके माफी मांगने के बाद भी बात खत्म नहीं हुई और इस पर बीसीसीआइ सख्त हो गया।
वैसे सीओए का रवैया देखते हुए ये कयास लगाया जा रहा था कि मामले की जांच पूरी होने तक उन्हें सस्पेंड रखा जाएगा। वैसे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले वनडे मैच से पहले साफ तौर पर कह दिया था कि अगर पांड्या और राहुल टीम के बाहर भी रहते हैं तो उससे भारतीय टीम पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। हमारे पास बैकअप के लिए जडेजा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो टीम के लिए बैट और बॉल दोनों से सहयोग कर सकते हैं।