एडवांटेज असमः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रधानमंत्री ने किया शुभारंभ, कहा पूर्वोत्तर अब देश का नया ग्रोथ इंजिन

सत्य नारायण मिश्र  / न्यूज़ गेटवे / एडवांटेज असम / गुवाहाटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर के आठ राज्य-अष्टलक्ष्मी को देश के विकास का नया ग्रोथ इंजिन बताते हुए कहा कि
इसकी गति बढ़ने का मतलब देश के विकास की गति बढ़ना है। साथ ही उन्होंने पूर्वोत्तर के विकास के लिए “परिवहन से परिवर्तन’ का नया नारा देते हुए कहा कि ढांचागत विस्तार में किए जा रहे बहुत बड़े निवेश से पूर्वोत्तर के
राज्यों की तस्वीर बदलने जा रही है। प्रधानमंत्री यहां सरुसजाई स्टेडियम में शनिवार से शुरू हुए दो दिवसीय एडवांटेज असम-वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्‌घाटन समारोह में बोल रहे थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्ष में पूर्वोत्तर में सिर्फ रेलवे में ही औसतन 5,300 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष खर्च किए गए हैं। लगभग 47 हजार करोड़ रुपए की राशि से क्षेत्र में 15 नई रेल लाइनों पर काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में जब अगरतला-अखौड़ा रेल का काम पूरा होगा, त्रिपुरा-बांग्लादेश के बीच रेलवे कनेक्टिविटी बनेगी तो इसका पूरा फायदा पूरे क्षेत्र को होगा। सरकार ने लगभग 33 हजार करोड़ रुपए की लागत से पूर्वोत्तर में करीब-करीब चार हजार किमी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को स्वीकृति दी है। इसके अलावा सरकार अगले दो से तीन वर्षों में 90 हजार करोड़ रुपए की लागत से उत्तर-पूर्व में सड़क और राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां बिजली क्षेत्र को मजबूत करने के लिए अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन एवं वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्हांेंने कहा कि बहुत
जल्द ही गुवाहाटी में विश्वस्तरीय एयरपोर्ट टर्मिनल का काम शुरू होने जा रहा है जो आसियान देशों के साथ उत्तर-पूर्व विशेष कर असम की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा। “उड़ान योजना’ के तहत भी सरकार उत्तर-पूर्व को विशेष प्राथमिकता दे रही है। यहां के 19 एयरपोर्ट और हैलीपैड जिनमें से 5 तो सिर्फ असम में हैं, उन्हें देश के अन्य शहरों से जोड़ने की दिशा में काम
किया जा रहा है।

मोदी ने कहा कि केंद्र की ओर से160 से ज्यादा देशों से आने वाले टूरिस्टों को ई-वीजा की सुविधा दिया जाना भी इस क्षेत्र में पर्यटन के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। इसके अलावा केंद्र ने गुवाहाटी में 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से नए एम्स को भी मंजूरी दी है। सरकार पूर्वोत्तर राज्यों को भी नेशनल गैस ग्रिड के साथ जोड़ने के लिए काम कर रही है। तीन हजार करोड़ रुपए की लागत से गेल ने गुवाहाटी तक गैस पाइप लाइन बिछाने का काम स्वीकृत किया है।

केंद्र सरकार ने हाल ही में एक नई योजना पूर्वोत्तर विशेष ढांचागत विकास योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत केंद्र सरकार100 प्रतिशत फंडिंग करके इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाओं को पूरा कराएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस धरती के महान सपूत भूपेन हजारिका का हवाला देते हुए कहा कि वे जब सिर्फ 13 वर्ष के थे, तब उन्होंने एक कविता लिखकर नए असम के निर्माण का सपना देखा था। स्वतंत्रता से पूर्व देश के अलग-अलग क्षेत्रों में देखे गए ऐसे लाखों-करोड़ों वीर-वीरांगनाओं के सपने पूरे करने का हम सभी पर दायित्व है। इस दायित्व को पूरा करने के लिए हम सभी ने
2022 तक न्यू इंडिया के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक्ट ईस्ट नीति का प्राण केंद्र बिंदु पूर्वोत्तर है। एडवांटेज असम-इंडियाज एक्सप्रेसवे टु आसियान केवल एक टैगलाइन नहीं है बल्कि यह पूर्वोत्तर राज्यों की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला कदम है।

उन्होंने कहा कि भारत की विकास गाथा में और गति तभी आएगी जब पूर्वोत्तर में रहने वाले लोगों का, यहां के समाज का, इस पूरे क्षेत्र का संतुलित विकास भी तेज गति से हो। इंफाल से लेकर गुवाहाटी तक और कोलकाता से लेकर पटना तक, पूर्वी भारत को भारत के विकास का नया ऊर्जा केंद्र बनना चाहिए। यही हमारा विजन है, यही हमारी अप्रोच है। इस विजन पर चलते हुए पिछले साढ़े तीन वर्ष में केंद्र सरकार की तरफ से और पिछले डेढ़ वर्ष में, असम सरकार की तरफ से किए गए प्रयासों का परिणाम अब और बेहतर तरीके से दिखाई देने लगा है।

आज जितने व्यापक पैमाने पर ये आयोजन हो रहा है, वो कुछ वर्ष पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था। ये इसलिए संभव हुआ है क्योंकि देश में कुछ बदल नहीं सकता कि सोच बदल गई है। लोगों में हताशा की जगह अब हौसला और आशा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि संकल्प से सिद्धि की इस यात्रा में पूर्वोत्तर के लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए, उनकी जरूरतों को समझते हुए, योजनाएं बनाई जा रही हैं और उन्हें लागू किया जा रहा

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter