आधार से मोबाइल नंबर लिंक का पूरा प्रोसेस
न्यूज़ गेटवे / आधार-मोबाइल लिंकिंग / नई दिल्ली /
अब आधार से लिंक कराने की तारिख अनिश्चित काल तक आगे बढ़ चुकी है। इसका मतलब यह है की अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक आपको आधार से किसी भी चीज को लिंक कराना अनिवार्य नहीं है। अब तक आधार से मोबाइल लिंकिंग की आखिरी तारिख 31 मार्च थी। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे अनिश्चित काल तक आगे बढ़ा दिया है। इसका मतलब की सुप्रीम कोर्ट के अगले फैसले तक आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करना अनिवार्य नहीं है।
घर बैठें कैसे करें आधार-मोबाइल नंबर लिंक : फिलहाल तो सुप्रीम कोर्ट का अगला फैसला आने तक आधार से मोबाइल को लिंक करना अनिवार्य नहीं है। लेकिन अगर सुप्रीम कोर्ट लिंक कराने के लिए अनिवार्य कर देता है तो हम आपको बताते हैं, ऐसा आप घर बैठें कैसे कर सकते हैं। इसके लिए आपको 14546 पर कॉल करना होगा। इस नए IVR प्रोसेस से यूजर्स बिना किसी परेशानी के घर बैठें आधार-मोबाइल लिंकिंग करा पाएंगे। इस सेवा से मोबाइल सब्सक्राइबर्स एक से अधिक नंबर्स को आधार से लिंक करा पाएंगे।
कैसे करें आधार को मोबाइल फोन नंबर से लिंक:
- किसी भी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के ग्राहकों को आधार से अपने मोबाइल नंबर को रिवैरिफाई करने के लिए अपने फोन से टोल फ्री 14546 नंबर डायल करना है।
- इसके बाद उस विशिष्ट विकल्प का चुनाव करने पर आपसे आपकी नागरिकता पूछी जाएगी।
- अगले स्टेप में अपने फोन के कीपैड से 1 नंबर को दबाकर आधार और मोबाइल नंबर की लिंकिंग के लिए मंजूरी देनी होगी
- इसके बाद अपना आधार नंबर डालकर कीपैड से एक नंबर को दबाकर कंफर्म करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। इसे अपने फोन में एंटर करें।
- इसके बाद मोबाइल ऑपरेटर आपकी मंजूरी लेकर यूआईडीएआई के डेटाबेस से आपका नाम, फोटो और जन्म तिथि जैसी जानकारी उठाएगा।
- आपका नंबर जांचने के लिए आईवीआर आपक नंबर की अंतिम चार डिजिट भेजकर कंफर्मेशन मांगेगा।
- अगर नंबर सही है तो आपको एसएमएस के जरिए ओटीपी भेजा जाएगा।
- अब एक नंबर दबाकर आधार और मोबाइल नंबर की रिवैरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा कर दें।
- अगर आपके पास दूसरा मोबाइल नंबर है तो 2 नंबर को दबाएं। इसके आईवीआर की ओर से बताए गए स्टेप्स को फोलो करें। इसके साथ रजिस्टर्ड फोन को भी अपने पास रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसपर ओटीपी भेजा जाएगा।