अमेरिका में ‘बॉम्ब साइक्लोन’ का कहर, 4 हजार फ्लाइट कैंसिल

अमेरिका में भी  ठंड का भीषण प्रकोप जारी है. ठंड के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 4 हजार फ्लाइट्स कैंसल की जा चुकी हैं. कई राज्यों में बिजली की समस्या भी पैदा हो गई है. 15 लोगों की मौत हो चुकी है. सड़कों पर बर्फ की कई इंच मोटी परत जम गई है, जिसके चलते ऑफिस और स्कूल बंद कर दिए गए हैं. नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक आने वाले दिनों में टेम्परेचर -13 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा.

 

नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक, नॉर्थ-ईस्ट अमेरिका की तरफ करीब 90KMPH की रफ्तार से बर्फीला तूफान बढ़ रहा है. इस तूफान के चलते आने वाले दिनों में हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं.

गुरुवार तक न्यूयॉर्क के कई हिस्सों में 5 से 9 इंच तक बर्फ जमा थी. फिलाडेल्फिया में 3 से 6 और वॉशिंगटन में 1 से 2 इंच बर्फ की मोटी परत जमी है। पोर्टलैंड मैन में सबसे ज्यादा 10 से 15 इंच बर्फबारी रिकॉर्ड की गई.

ठंड का प्रकोप इतना ज्यादा बढ़ गया है कि झीलें, नदी तक जम चुकी हैं. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

क्या है बॉम्ब साइक्लोन 

बॉम्ब साइक्लोन या बॉम्बोजेनेसिस तब आता है, जब किसी तूफान का बायोमीट्रिक प्रेशर 24 घंटे के भीतर 24 मिलीबार्स से कम हो जाता है. इससे तूफान काफी ताकतवर हो जाता है.

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter