अटार्नी जनरल के साथ दीपक मिश्रा मीडिया से मुखातिब होंगे
संभावना जताई जा रही है कि अटार्नी जनरल के साथ दीपक मिश्रा मीडिया से मुखातिब होंगे। इस कांफ्रेंस के दौरान वे जजों द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दे सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट व इसके कार्यों से जुड़े मामलों पर विचार विमर्श के लिए चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल से मुलाकात की। संभावना जताई जा रही है कि अटार्नी जनरल के साथ दीपक मिश्रा मीडिया से मुखातिब होंगे। इस कांफ्रेंस के दौरान वे जजों द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दे सकते हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के चार जजों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद इस मुलाकात की उम्मीद की जा रही थी। बता दें कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार इस तरह की चौंकाने वाली घटना हुई जब सुप्रीम कोर्ट के जजों को मीडिया के सामने आना पड़ा। जजों ने देश से लोकतंत्र को बचाने की गुहार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा कि न्यायपालिका के इतिहास में यह घटना ऐतिहासिक है। पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जजों को सामने आना पड़ा है। चेलमेश्वर ने कहा कि पिछले 2 महीने से सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक से नहीं चल रहा है। चेलमेश्वर ने इस तरह चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के कामकाज पर ही सवाल उठा दिए।