सुषमा स्वराज ने की आंग सान सू से भेंट, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा
#SushmaSwaraj #visits #AungSanSuuKyi
न्यूज़ गेटवे / द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा / नेपिता /
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज म्यांमा की स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की से मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। महत्वपूर्ण द्विपक्षीय और रोहिंग्या शरणार्थी संकट सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर देश के नेतृत्व के साथ वार्ता के लिए सुषमा दो दिन की यात्रा पर कल यहां पहुंची। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने म्यांमा के अपने दौरे के दूसरे दिन म्यांमा की स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री आंग सान सू की से मुलाकात की। विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने पर चर्चा हुई।’’
सुषमा ने म्यांमा के राष्ट्रपति यू विन मिंत से मुलाकात की। सेना की कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा के कारण पिछले साल 7,00,000 रोहिंग्या मुसलमानों को म्यांमा के राखिने प्रांत से पलायन करना पड़ा था। बड़ी संख्या में शरणार्थियों के पनाह लेने के कारण पड़ोसी बांग्लादेश में संकट उत्पन्न हो गया। खबरों के मुताबिक, सुषमा ने म्यांमा के सैन्य बल के कमांडर इन चीफ जनरल मिन उंग ह्लाइंग से भी मुलाकात की
~वेबवार्ता