कुमारस्वामी ने पास किया फ्लोर टेस्ट
#kumaraswamy
न्यूज़ गेटवे / कर्नाटक / बेंगलुरु /
कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। सदन में मौजूद 117 विधायकों ने कुमारस्वामी के पक्ष में वोट दिए। लेकिन फ्लोर टेस्ट से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने सदन से वॉकआउट कर दिया। कर्नाटक विधानसभा से बाहर आने के बाद भाजपा नेता बीएस येद्दयुरप्पा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं करते हैं, तो वह 28 मई को राज्य में बंद का अह्वान करेंगे। इससे पहले कुमारस्वामी ने सदन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनादेश भाजपा के लिए नहीं था।
कर्नाटक में बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस और जेडीएस के लिए विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव अच्छी खबर लेकर आया है। भाजपा के अध्यक्ष पद की रेस से हट जाने से कांग्रेस के रमेश कुमार निर्विरोध विधानसभा के नये अध्यक्ष चुन लिए गए। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येद्दयुरप्पा ने हाथ मिलाकर उन्हें बधाई दी।
अध्यक्ष पद की रेस से हटने के फैसले पर येद्दयुरप्पा ने कहा, ‘हमने अध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया, क्योंकि हम चाहते थे कि चुनाव अध्यक्ष पद की गरिमा बनाए रखने के लिए सर्वसम्मति से हो।’
चुनाव से पहले समझा जा रहा था कि ये कर्नाटक के सियासी ड्रामे में एक और बवाल लेकर आएगा, क्योंकि भाजपा ने भी कांग्रेस के खिलाफ अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया था। हालांकि चुनाव से पहले भाजपा ने इस रेस से खुद को अलग करने का फैसला कर लिया और कांग्रेस के रमेश कुमार विधानसभा के स्पीकर बन गए।बता दें कि इस चुनाव में भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता एस सुरेश कुमार को प्रत्याशी बनाया था।
कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के विश्वास मत से पहले ही कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि जदएस के नेतृत्व में पांच साल तक सरकार चलाने पर फैसला नहीं हुआ है। कांग्रेस कोटे से उप मुख्यमंत्री बने जी परमेश्वर ने कहा, पांच साल तक किन शर्तों के साथ कर्नाटक में गठबंधन की सरकार चलेगी, यह अभी तय नहीं हुआ है। साथ ही किस पार्टी को किन विभागों की जिम्मेदारी मिलेगी, यह भी अभी तय नहीं हुआ है। परमेश्वर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम सारे लाभ-हानि देखकर सरकार चलाने के भविष्य पर विचार करेंगे। इससे पहले कुमारस्वामी 30-30 महीने के सरकार के नेतृत्व के फॉर्मूले को खारिज कर चुके हैं।