डी पी एस – इंदिरापुरम द्वारा लिए जा रहे एक्स्ट्रा ट्रांसपोर्ट चार्ज की होगी जाँच
न्यूज़ गेटवे / गाजियाबाद / इंदिरापुरम /
गर्मी की छुट्टियों के दौरान डीपीएस इंदिरापुरम स्कूल द्वारा लिए जाने वाले अतिरिक्त और मनमाने ट्रांसपोर्ट शुल्क से नाराज स्कूल के पैरेंट्स ने 8 मई 2018 को पेरेंट्स असोसिएशन प्रतिनिधियों के माध्यम से गाजिआबाद जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा है।
डीपीएस इंदिरापुरम स्कूल के पेरेंट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे असोसिएशन मेम्बर्स ने जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी से भेंट कर उन्हें अवगत कराया कि स्कूल सभी छात्रों से जून का ट्रांसपोर्ट शुल्क लेता है, जो की पूरी तरह अनुचित है क्योकि इस महीने में स्कूल बंद रहता है। स्कूल द्वारा ये मनमाना शुल्क कई वर्षों से वसूला जाता रहा है और जिलाधिकारी से इस मनमानी पर विराम लगवाने के लिए उचित कार्यवाही करने का असोसिएशन मेम्बर्स द्वारा इस मुलाकात में अनुरोध किया गया।
डीपीएस इंदिरापुरम स्कूल यह लूट विगत पंद्रह सालों से कर रहा है जबकि ट्रांस हिंडन और नोएडा के दुसरे ज्यादातर स्कूल गर्मी की छुट्टियों का ट्रांसपोर्ट शुल्क नहीं लेते हैं। इस जानकारी को इकठ्ठा करने के लिए डीपीएस इंदिरापुरम पेरेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा ट्रांस हिंडन और नोएडा के स्कूलों का सर्वेछण भी किया था। सर्वेछण में इकठ्ठा की गयी जानकारी और प्रमाण के लिए दुसरे स्कूलों के ट्रांसपोर्ट/बस फीस की रसीदें भी ज्ञापन के साथ जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी जी को सौंपी गयी है।
इस ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी रितु माहेश्वरी ने एडीएम हिमांशु गौतम को कार्रवाई के निर्देश दिए और आगे तुरंत कार्यवाही करते हुए डीआईओएस ने स्कूल की प्रधानाचार्या, श्रीमती मीता राय, से स्पष्टीकरण मांगा लिया है। डीआईओएस ने साथ ही पेरेंट्स असोसिएशन के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि इस मामले का समाधान जल्दी ही निकाला जाएगा।
इस मुलाकात के दौरान डीपीएस इंदिरापुरम पैरंट्स वेलफेयर असोसिएशन की तरफ से प्रियंका राणा, देवाशीष दत्त, दीपक डेमला, अमित भसीन समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।