डॉ. राम मनोहर लोहिया को भारत रत्न दिये जाने की मांग
#rammanoharlohiya
डॉ. राम मनोहर लोहिया को भारत रत्न दिये जाने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है। इस मांग को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उठाया था, जिसे अब श्री रमाशंकर सिंह और न्यायमूर्ति ( सेवानिवृत्त ) श्री गोपाल सिंह जैसे पुराने और अनुभवी नेताओं द्वारा जमीनी विस्तार दिया जा रहा है। श्री रमा शंकर सिंह जनता पार्टी की सरकार में मध्य प्रदेश में मंत्री चुके हैं और अभी ग्वालियर की आईटीएम यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं। और न्यायमूर्ति श्री गोपाल सिंह श्री बद्री विशाल पित्ती के निकटस्थ सहयोगी रह चुके हैं। स्मरणीय है कि समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने में श्री पित्ती का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कई कलाकारों और साहित्यकारों के काम को भी आगे बढ़ाया। १९४९ में उन्होंने साहित्यिक पत्रिका कल्पना भी निकाली। यह पत्रिका १९७८ तक निकलती , रही और साहित्यिक गुणवत्ता में इसकी कोई सानी नहीं थी।
डॉ. लोहिया को भारत रत्न दिए जाने की मांग के सिलसिले में रविवार १३ मई को मुंबई, कांदीवली चारकोप के आर्य समाज विद्यालय के सभागार में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए न्यायमूर्ति श्री गोपाल सिंह ने समाजवादी आचार-विचार से जुड़े अनेक पक्षों पर रोशनी डाली। एक बड़ा उदाहरण बिहार के श्री राम इकबाल सिंह यादव का रहा। वे चुनाव खर्च के लिए जमीन पर चद्दर बिछाकर चंदा इकठ्ठा करते थे। उस समय वे आँखों पर पट्टी बांधे रहते। ताकि कौन दे रहा है और कितना दे रहा है, यह अज्ञात ही रहे। ज्ञात होने पर हो सकता था कि किसने और कितना दिया, इसका उनके काम-काज पर किंचित असर पड़े। उन्होंने डॉ लोहिया से लेकर श्री राज नारायण , श्री जैनेश्वर मिश्र, श्री किशन पटनायक , श्री मुलायम सिंह यादव , श्री बद्री विशाल पित्ती और कल्पना पत्रिका से जुड़े अनेक रोचक प्रसंग सुनाये।
श्री सिंह ने समाजवादी विचारधारा को मज़बूत करने की जरूरतों को रेखांकित करते हुए नयी पीढ़ी से इस काम को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अध्यापक श्री सत्य नारायण सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन श्री हरगोविंद सिंह तोमर ने किया।
इस अवसर पर श्री तोमर ने गाड़िया लुहारों को भी एक स्वातंत्र्यवाहक समाज के रूप में भारत रत्न दिए जाने की मांग की.
चित्र> १. न्यायमूर्ति श्री गोपाल सिंह का सत्कार।
२.समाजसेवी श्री हरगोविंद सिंह तोमर , श्री सत्यनारायण सिंह , पत्रकार श्री ओम प्रकाश न्यायमूर्ति गोपाल सिंह जी के साथ।
३। न्यायमूर्ति गोपाल सिंह जी के साथ पत्रकार श्री प्रीतम कुमार सिंह त्यागी और समाजसेवी श्री हरगोविंद सिंह तोमर।