मेजबान को 6 विकेट से हरा दिया भारत की इस जीत में कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान
न्यूज़ गेटवे / कोहली का अहम योगदान/ नई दिल्ली /
भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में मेजबान को 6 विकेट से हरा दिया भारत की इस जीत में कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रहा उन्होंने इस मैच मे 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली इसके साथ ही कोहली ने इस मैच के दौरान ढेर सारे रिकॉर्ड बना डाले आइये आपको बताते हैं कि डरबन की इस जीत ने कहोली के कद को कैसे और ‘विराट’ बना दिया है।
विराट कोहली ने डरबन में लगाए गए शतक के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने 33 शतक पूरे किये। इन 33 शतकों में से 20 शतक तो विराट ने दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए हैं। यह भी एक रिकॉर्ड है कि कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में पीछा करते हुए इतनी बार शतक नहीं लगा पाया है।
डरबन वनडे में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमों के कप्तानों ने शतकीय पारियां खेलीं ऐसा वनडे क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ चार बार ही हुआ है। जिसमें विराट तीन बार शामिल हैं और तीनों ही बार जीत भारतीय टीम की हुई है।
साल 2013 आयरलैंड बनाम इंग्लैंड – आयरलैंड के कप्तान W पोर्टफील्ड (112) इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन (124*) परिणाम इंग्लैंड जीता
साल 2014 एशिया कप बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम (117)
भारतीय कप्तान विराट कोहली (136) रन परिणाम भारत जीता
2014 भारत बनाम श्रीलंका श्री लंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यू (139*) भारतीय कप्तान विराट कोहली (139*) परिणाम भारत जीता ।
साल 2018 दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने (120) रन बनाए भारतीय कप्तान विराट कोहली (112) परिणाम भारत जीता।
डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने के साथ ही विराट कोहली पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी पर आ गये हैं। बतौर कप्तान ये विराट का 11वां शतक है। इस शतक के साथ ही वो पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बतौर कप्तान 11 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच गए हैं। विराट और सौरव ने बतौर कप्तान भारत के लिए सर्वाधिक 11 शतक लगाए हैं।
वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक
रिकी पोंटिंग (22), ऑस्ट्रेलिया
एबी डिविलियर्स (13), साउथ अफ्रीका
सौरव गांगुली और विराट कोहली (11), भारत
सनथ जयसूर्या (10), श्रीलंका