माल्टा में पनामा पेपर्स उजागर करने वाली पत्रकार डेफ्ने कैरुआना की हत्या
न्यूज़ गेटवे / पत्रकार डेफ्ने कैरुआना / नई दिल्ली /
माल्टा में पनामा पेपर्स उजागर करने वाली पत्रकार की हत्या कर दी गई। सोमवार को घर ने नजदीक उनकी कार को जबरदस्त विस्फोट से उड़ा दिया गया।
गार्जियन के मुताबिक, पत्रकार डेफ्ने कैरुआना गेलिजिया ने 15 दिन पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि किसी भी संगठन ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। उन्होंने ताजा रहस्योद्घाटन माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट और उनके दो करीबियों की ऑफशोर कंपनियों के बारे में किया था। मस्कट ने पत्रकार की हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा कि हत्या की जांच में अमेरिकी एजेंसी एफबीआइ की मदद मांगी गई है।
बताया जाता है कि माल्टा के सभी अखबारों के कुल सर्कुलेशन के मुकाबले गेलिजिया के ब्लॉग के पाठकों की संख्या ज्यादा थी। अमेरिकी न्यूज कंपनी पोलिटिको ने हाल ही में उन्हें ‘वन-मैन विकिलीक्स’ का खिताब दिया था। गेलिजिया की अधिकांश रिपोर्ट पनामा पेपर्स उजागर करने पर केंद्रित थीं।