17 सितंबर दिन रविवार को प्रधानमंत्री मोदी का कोई जन्मदिन नहीं मनाया जाएगा
न्यूज़ गेटवे / प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन / नई दिल्ली /
यूपी के डेढ़ लाख प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के लिए जरूरी खबर है। 17 सितंबर दिन रविवार को प्रधानमंत्री मोदी का कोई जन्मदिन नहीं मनाया जाएगा। छुट्टी के दिन स्कूल खोलने का कोई प्लान नहीं है। यूपी के सूचना विभाग ने सफाई पेश कर कहा है कि-रविवार के दिन छुट्टी खोलने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि पार्टी और सरकार में नंबर बढ़वाने के लिए पहले मंत्री अनुपमा जायसवाल ने अतिउत्साह में 17 सितंबर के दिन मोदी का जन्मदिन मनाने की बात कह दी, बाद में जब छुट्टी का मामला गरमाया तो बात से पलट गई। हालांकि मंत्री के करीबी कह रहे हैं कि अखबार ने सनसनी और विवाद पैदा करने के लिए तोड़मरोड़ कर रिपोर्ट छापी। जन्मदिन मनाने से यह मतलब नहीं था कि छुट्टी के दिन ही आयोजन होगा।
क्या है मामला
दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया में आगरा की रिपोर्टर ने एक खबर लगाई-शीर्षक रहा-UP primary kids told to be in school ‘without fail’ for PM’s birthday on a Sunday .
खबर में रिपोर्टर ने बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल से बातचीत के हवाले से दावा किया कि यूपी में मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन मनाया जाएगा। विधायक अपने गोद लिए स्कूलों में पहुंचेंगे। एक लाख 60 हजार से अधिक स्कूलों में आयोजन कर बच्चों को मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी दी जाएगी। जब यह खबर छपी तो शिक्षकों और मोदी आलोचकों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करनी शुरू की। शिक्षकों ने सवाल उठाया कि जब मोदी देश के पीएम हैं। बाकी राज्यों में नहीं हो रहा तो सिर्फ यूपी में क्यों छुट्टी के दिन स्कूल खुलेगा।
और मंत्री सहित विभाग ने दी सफाई
जब बाद में इकोनॉमिक टाइम्स सहित अन्य कई वेबसाइट्स ने मंत्री जायसवाल से बातचीत की तो उन्होंने छुट्टी के दिन स्कूल खोलने के आदेश से इन्कार किया। यह जरूर कहा कि जन्मदिन के उपलक्ष्य में शनिवार या सोमवार को विधायक गोद लिए स्कूलों में जाकर स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी देंगे।
उधर शाम को सूचना विभाग ने प्रेस रिलीज जारी कर सफाई दी कि रविवार के दिन स्कूल खोलने की बात झूठी है।