स्कूली बच्चों के शोषण के विरोध में प्रदर्शन
न्यूज़ गेटवे / दिल्ली-एन सी आर/ दिल्ली /
गुरुग्राम में कुकर्म के प्रयास में छात्र की हत्या और दिल्ली में बच्ची से दुष्कर्म के बाद अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को कई अभिभावक जंतर-मंतर पर एकत्रित हुए और इन घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सभी मामलों में पुलिस की कार्यवाही काफी लचर रही है। इनकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए। स्कूलों ने भी बेहद लापरवाही भरे रवैये से इन घटनाओं की जांच की है। फीस और सुरक्षा के नाम पर आए दिन स्कूल प्रबंधन मोटी रकम वसूलते है। ऐसे में स्कूलों में हो रही ऐसी घटनाएं हमें परेशान करती है। हम अपने बच्चों को कैसे अकेले पढ़ने के लिए भेजें। बच्चे स्कूल में भी सुरक्षित नहीं है, खासकर स्टॉफ से।
उन्होंने कहा कि स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि स्कूल परिसर में बच्चों के साथ वारदात हुई है। जिन स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयास किया है उन स्कूलों की मान्यता सरकार रद करें। ऐसा किसी भी बच्चे के साथ हो सकता है, इसलिए राज्य एवं केंद्र सरकार ऐसी व्यवस्था स्थापित करे जिसमें अपराधी प्रवृत्ति के लोग स्कूल परिसर में प्रवेश ही न कर सकें।