ह्वाइट हाउस की सूचना प्रमुख होप हिक्स का इस्तीफा
न्यूज़ गेटवे / हिक्स का इस्तीफा / वाशिंगटन /
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विश्वस्त सहयोगी होप हिक्स ने ह्वाइट हाउस की सूचना निदेशक के पद से इस्तीफा देने की गुरुवार को घोषणा की। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल की जांच के बीच हिक्स का एलान ट्रंप के लिए झटका है।
इस्तीफे से एक दिन पहले हिक्स ने अमेरिकी संसद की खुफिया समिति के समक्ष रूसी दखल से जुड़े मामले में गवाही दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने समिति से कहा था कि काम के दौरान उन्होंने कभी-कभी झूठ बोला लेकिन चुनाव में रूसी दखल से जुड़ी जांच में कभी झूठ नहीं बोला।
हिक्स ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान से जुड़ी रहीं थीं। उन्हें एफबीआइ जांच में गवाह बनाया गया। 29 वर्षीय पूर्व मॉडल और ट्रंप की कंपनी की कर्मचारी हिक्स वर्षों से ट्रंप के साथ काम करती रही हैं। इस्तीफे की घोषणा के बाद हिक्स ने ट्रंप के प्रति आभार जताया। राष्ट्रपति ने भी उनके बेहतरीन काम की सराहना की।