हैकर्स ने सीसी क्लीनर एप पर किया वायरस अटैक

न्यूज़ गेटवे / कंप्यूटर  वायरस /नई दिल्ली /

ज्यादातर यूजर्स अपने कंप्यूटर को वायरस से बचाने के लिए सीसी क्लीनर एप का इस्तेमाल करते हैं। यह एप सिस्टम का कैशे क्लियर कर जंक फाइल्स को डिलीट करता है। यूजर्स इसे कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब हैकर्स ने सीसी क्लीनर एप को हैकिंग का जरिया बनाया है। हैकर्स ने इस एप में एक मालवेयर इंजेक्ट किया है जिसके चलते 10 लाख से भी ज्यादा यूजर्स की निजी जानकारी और सुरक्षा खतरे में है।

सिस्को तालोस के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने अवास्त के डाउनलोड सर्वर को ढूंढा है जहां सीसी क्लीनर के अंदर मालवेयर पाया गया है। आपको बता दें कि सीसी क्लीनर सिक्योरिटी और एंटी वायरस सॉफ्टवेयर अवास्त का ही हिस्सा है। रिसर्चर्स ने बताया कि सीसी क्लीनर के 5.33 वर्जन में मालवेयर पाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ मालवेयर का इंस्टॉल होना ही ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सकता। बल्कि मालवेयर के चलते हैकर्स आपके कंप्यूटर को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं। इससे वो सिस्टम में अन्य मालवेयर भी इंस्टॉल कर सकते हैं।

अवास्त के मुताबिक, सीसी क्लीनर को दुनियाभर में लगभग 2 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस मामले के बीच अवास्त प्रीफॉर्म का मानना है कि अब यूजर्स पहले से सुरक्षित हैं। वहीं, इस मामले की जांच भी की जा रही है।

यह मालवेयर यूजर की जानकारी जैसे आईपी एड्रेस, कंप्यूटर का नाम, सॉफ्टवेयर्स की लिस्ट और नेटवर्क प्लेस आदि चुराता है। साथ ही क्रेडिट कार्ड और सिक्योरिटी आदि की जानकारी में सेंध लगाता है। प्रीफॉर्म के मुताबिक, इस मालवेयर ने अब तक 2.27 मिलियन कंप्यूटर्स पर अटैक किया है। इनमें 32 बिट विंडोज वाले कंप्यूटर शामिल हैं।

कई यूजर्स स्मार्टफोन में सीसी क्लीनरएप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सभी यूजर्स को घबराने की जरुरत नहीं है। अगर आपके फोन में इस एप का 5.33.6162 वर्जन है तो आपको दिक्कत हो सकती है। इसे तुरंत अनइंसटॉल कर दें। इससे आपकी जानकारी चुराई जा सकती है।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter