सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत में दुनिया का अग्रणी बनने की क्षमता : वेंकैया नायडू

न्यूज़ गेटवे / सौर ऊर्जा / ग्रेटर नोएडा / 

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत दुनिया का अग्रणी बनने की क्षमता रखता है। 2020 तक 60-70 लाख इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन का लक्ष्य है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी इलेक्रामा-2018 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। इस अवसर पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद थे।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय विद्युत उपकरण उद्योग 5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार दे रहा है। अप्रत्यक्ष रूप से 10 लाख और पूरी शृंखला में 50 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं। इस उद्योग ने वर्ष 2016-17 में 1,52,000 करोड़ रुपये के उपकरणों का उत्पादन किया। इसमें से 39,280 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया लेकिन 55,290 करोड़ रुपये के उपकरण भारत ने आयात किए हैं। इससे साफ है कि भारतीय उद्योग को आयात से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है लेकिन मुझे भरोसा है कि घरेलू उद्योग अवसरों में वृद्धि करेगा और अंतरराष्ट्रीय मानकों की गुणवत्ता हासिल करेगा।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि सरकार के उठाए गए कदमों से विश्व बैंक के विद्युत सूचकांक में भारत की रैंक 99 से बढ़कर 26 हो गई है। दिसंबर 2017 के अंत में 18,452 में से केवल 1,370 गांवों का विद्युतीकरण बाकी रह गया था। ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित कर रहे हैं। कोई भी नई नीति पर्यावरण की रक्षा करने और टिकाऊ विकास सुनिश्चित करने के लिए होनी चाहिए। भारत अक्षय ऊर्जा सूचकांक-2017 में दूसरे स्थान पर है। यह क्षेत्र आने वाले वर्षों में प्रमुख भूमिका निभाएगा।

वेंकैया नायडू ने कहा कि आने वाले वर्षों में बिजली से चलने वाले वाहनों और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन ऑटोमोबाइल उद्योग को चलाएंगे। सरकार राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन की शुरुआत कर चुकी है। 2020 तक 60-70 लाख इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन का लक्ष्य रखा गया है। उपराष्ट्रपति ने अपने भाषण के दौरान कहा कि मैं अब किसी राजनीतिक पार्टी में नहीं हूं। भाजपा में नहीं हूं, सरकार में नहीं हूं और पावर में नहीं हूं। मैं यहां सिर्फ पब्लिक के लिए हूं। दरअसल, पिछले दिनों में उन पर कांग्रेस के कई नेताओं ने टिप्पणियां की थीं। उन्होंने कहा था कि वेंकैया नायडू उपराष्ट्रपति तो बन गए लेकिन व्यवहार भाजपा नेता की तरह करते हैं।

वेंकैया नायडू ने कहा कि हर बात को सरकार पर मत छोड़िये। सारे काम सरकार नहीं कर सकती है। सरकार की कोई योजना आम जन के सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकती है। योजनाओं के अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए जन भागीदारी बहुत जरूरी है। उपराष्ट्रपति ने परफोर्म, रिफोर्म और ट्रांसफोर्म का मंत्र दिया।

वहीं इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि पिछले 12 सालों के दौरान ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा दक्षता में सुधार के लिए नई तकनीकी का इस्तेमाल करना होगा। उन्होंने बिजली उत्पादन बढ़ाने के साथ बिजली की बचत पर भी बल दिया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी मौजूद रहे।

नॉलेज पार्क के इंडिया एक्सपो मार्ट में शनिवार से शुरू हुई पांच दिवसीय बिजली उपकरणों की प्रदर्शनी इलेक्रामा से जनपद के इकाइयों को भी उड़ान मिलेगी। बिजली उपकरण व पैनल बाक्स बनाने वाली इकाइयों का इस आयोजन से आत्मविश्वास बढ़ेगा। ये बातें ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक सेक्टर स्थित नित्य इलेक्ट्रो कंट्रोल्स प्राइवेंट लिमिटेड के सीएमडी प्रशांत श्रीवास्तव ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत के दौरान कहीं।

नित्य इलेक्ट्रो कंट्रोल्स ने भी इलेक्रामा 2018 में ग्रेटर नोएडा में तैयार एलवी मॉड्यूलर एमसीसी और एमवी बस डक्ट्स (एनएसपीबी, एसपीबी और आइपीबी) को प्रदर्शनी में लोगों के समक्ष रखा है। उन्होंने दावा किया है इस उत्पाद से बिजली के उत्पादन व खपत में काफी बचत होगी। साथ ही उन्होंने अगले पांच वर्षों के दौरान करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश करने का भी वादा किया है।

यहां प्रदर्शित उत्पाद विद्युत ऊर्जा के ट्रांसफर, हैंडलिंग और वितरण के साथ सुरक्षा के द्रष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण है। हर छह माह में एक संयंत्र को ग्रेटर नोएडा इकाई में तैयार करने का लक्ष्य किया गया है। इससे यहां के युवाओं को रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे। ग्रेटर नोएडा में तैयार बस डक्ट्स व एलवी मॉड्यूलर एमसीसी का उपयोग सभी तरह के बिजली उत्पादन संयंत्र, ट्रांसमिशन वितरण, आयल रिफाइनरी, सामग्री हैंडलिंग प्लांट में उपयोग किए जा रहे हैं। इस इकाई को एनटीपीसी, भेल, पावर ग्रिड कारपोरेशन, एनएमडीसी, एनएसआइसी, सेल, ओएसआइसी, राष्ट्रीय इस्पात निगम समेत अन्य फर्म का काम करने अधिकार प्राप्त है।

~वेबवार्ता

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter