सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस की नजरें अपने तीसरे यूएस ओपन खिताब पर हैं

न्यूज़ गेटवे / यूएस ओपन / न्यूयार्क /

 अमेरिका की मेडिसन कीज ने यूएस ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही एक कमाल का रिकॉर्ड बनाने में भी अपना योगदान दिया है। कीज की जीत के साथ साथ ही 1981 के बाद पहली बार महिला सिंगल्स के अंतिम चार में जगह बनाने वाली सभी खिलाड़ी अमेरिकी हैं।यूएस ओपन का महिला फाइनल 2002 में आखिरी बार दो अमेरिकी खिलाड़ियों के बीच हुआ था। तब सेरेना ने वीनस को हराया था।

कीज ने पहली बार यूएस ओपन केसेमीफाइनल में प्रवेश किया है। क्वार्टर फाइनल में कीज ने इस्टोनिया की केइया केनेपी को 6-3, 6-3 से मात दी। कीज ने 68 मिनट के भीतर केनेपी को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। किसी टूर्नामेंट में ये दोनों खिलाड़ी दूसरी बार आमने-सामने आई थीं। इन दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत पहली बार 2015 में मैड्रिड ओपन में हुई थी, जहां केनेपी ने कीज को पहले दौर में ही मात देकर बाहर कर दिया था।

कीज का सामना अब सेमीफाइनल में हमवतन कोको वांडेवेघे से होगा। कोको ने क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा को मात 7-6, 6-3 से मात दी। कीज और कोको तीसरी बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। हालांकि, कीज ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में 2-0 की बढ़त बना रखी है।

दूसरा सेमीफाइनल भी अमेरिकी महिलाओं वीनस विलियम्स और स्लोएने स्टीफंस के बीच होगा। सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस की नजरें अपने तीसरे यूएस ओपन खिताब पर हैं। वह 2000 और 2001 में यहां खिताब जीत चुकी हैं। इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विंबलडन उपविजेता रही 37 बरस की वीनस 1994 में मार्टिना नवरातिलोवा के बाद किसी ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंची सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter