सलमान खान को विदेश जाने की अनुमति

न्यूज़ गेटवे /विदेश जाने की अनुमति/ नई दिल्ली / 

राजस्थान में काले हिरण के शिकार के एक मामले में अदालत से ज़मानत मिलने के बाद सलमान खान को बिना पूछे विदेश जाने की शर्त लगा दी गई है। जोधपुर के सेशन कोर्ट ने सलमान खान को अब अमेरिका, कनाडा और नेपाल जाने की इज़ाजत दे दी है।

 सेशन कोर्ट के जज चंद्र कुमार सोंगरा सलमान खान की ओर से दी गई अर्जी की सुनवाई के दौरान उन्हें विदेश जाने की अनुमति देने का फैसला सुनाया। हालांकि इससे पहले अदालत में सलमान के वकील महेश बोडा और सरकारी वकील पोकर राम के लिए कुछ देर बहस हुई। सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में दोषी बताते हुए पहले सीजेएम ने पांच साल की सजा के साथ उनके ऊपर 10 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया था। सजा के बाद सलमान खान को तुरंत हिरासत में लिया गया था और उन्हें जोधपुर सेन्ट्रल जेल में भेजा गया था। दो दिन जेल में रहने के बाद जोधपुर सेशन कोर्ट ने सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में ज़मानत दे दी l उन्हें 25-25 हजार रूपये के दो निजी मुचलके भरने को कहा गयाl उन्हें सात मई को सेशन कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया, जहाँ इस केस में अगली सुनवाई होगी l अदालत ने ये भी आदेश दिया है कि बिना अदालत के आदेश के सलमान खान देश छोड़ कर नहीं जा सकते l सलमान खान इस कारण रेस 3 की शूटिंग के लिए नहीं जा सके लेकिन अब वो अपने द-बैंग टूर और भारत की शूटिंग के लिए जा सकेंगे l सलमान का द-बैंग टूर नेपाल, यू एस ए और कनाडा में होने वाला है l

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter