सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के एमओयू के फॉलो-अप को बनाई इन्वेस्ट एजेंसी

सत्य नारायण मिश्र  / न्यूज़ गेटवे / एडवांटेज असम / गुवाहाटी

राज्य सरकार ने एडवांटेज असमः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए निवेश समझौतों के फॉलो-अप के लिए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में एक अलहदा एजेंसी बनाई है। इन्वेस्ट असम नामक इस एजेंसी के माध्यम से सभी आपसी समझौतों के द्वितीय पक्ष से सरकार सीधा संवाद बनाए रखेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक यह एजेंसी एक सीमित समय-मान के मुताबिक कार्य करेगी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए आपसी सहमति के करारों की प्रगति के अलावा यह एजेंसी राज्य में अतिरिक्त निवेश के अवसरों को आगे बढ़ाने की दिशा में भी कार्य करेगी।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दो दिनों के दौरान दो सौ से अधिक आपसी सहमति के करारों पर हस्ताक्षर हुए थे। राज्य सरकार ने एक लाख करोड़ से अधिक के निवेश समझौतों पर देश और विदेश की अनेक नामी कंपनियों से आपसी समझौते का दावा किया है।

हालांकि जानकारों के मुताबिक देश के दूसरे राज्यों में पिछले समय में हुए ऐसे व्यापारिक सम्मेलनों में हुए अधिकांश आपसी सहमति के करार धूल चाट रहे हैं। असम सरकार ने इसे ध्यान में रखते हुए ही उक्त समिति बनाई है, जो खासतौर से इस बात पर ध्यान रखेगी कि हुए सभी एमओयू अपेक्षित परिणाम तक पहुंचें।

पिछली कांग्रेस नीत सरकार ने भी राज्य में निवेश प्रोत्साहन के लिए एक इन्वेस्टमेंट एडवायजरी बोर्ड का गठन किया था। उसमें रतन टाटा, आदि गोदरेज जैसे बड़े उद्योगपतियों को शामिल किया गया था। लेकिन वह बोर्ड अपेक्षित परिणाम नहीं ला सका था।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter