श्रीलंका का 9-0 से क्लीन स्वीप, भारत सात विकेट से जीता

न्यूज़ गेटवे / टी-20 / कोलंबो /

भारतीय टीम ने श्रीलंका को कोलंबो में खेले गए इकलौते टी20 मैच में 7 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ ही टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे के सभी मैचों में 9-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने टीम इंडिया के 171 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 19.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर ये मैच आसानी से जीत लिया।

टीम इंडिया को पहला झटका तीसरे ओवर में 22 के स्कोर पर लगा। जब लसिथ मलिंगा की गेंद पर रोहित शर्मा (9) को थिसारा परेरा ने कैच कर लिया। दूसरा विकेट 5.4 ओवर में 42 के स्कोर पर गिरा। जब लोकेश राहुल (24) प्रसन्ना की गेंद पर शनाका को कैच दे बैठे। भारत का तीसरा विकेट कोहली के रूप में गिरा। वो उड़ाना की गेंद पर शनाका को अपना कैच दे बैठे। कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली।

इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारतीय टीम में अक्षर पटेल और लोकेश राहुल की वापसी हुई है जबकि हार्दिक पंड्या ये मैच नहीं खेल रहे हैं।

श्रीलंका के विकेट्स

श्रीलंका को पहला झटका 23 रन के स्कोर पर लगा। जब 2.2 ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंकाई कप्तान उपुल थरंगा (5) को बोल्ड कर दिया। दूसरा विकेट 4.3 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने निरोशन डिकवेला (17) को बोल्ड कर लिया।

एंजेलो मैथ्यूज (7) को 7वें ओवर में चहल की बॉल पर धोनी ने स्टंप कर दिया। चौथे विकेट के रूप में दिलशान मुनावीरा (53) आउट हुए. वे 11.2 ओवर में कुलदीप यादव की बॉल पर बोल्ड हो गए। इसके बाद 14वें ओवर में 113 रन के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने दो विकेट गिरा दिए। ओवर की तीसरी गेंद पर थिसारा परेरा (11) बोल्ड हो गए। वहीं आखिरी बॉल पर दासुन शनका (0) एलबीडब्लू हो गए।

श्रीलंका की ओर से दिलशान मुनावीरा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए जबकि आशान प्रियंजन ने 40 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की तरफ से युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।

बता दें कि भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद 5 वनडे मैचों की सीरीज भी 5-0 से अपने नाम की।

 

 

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter