वेबसाइट ‘द वायर’ के खिलाफ सौ करोड़ की मानहानि का केस करेंगे जयशाह : पीयूष गोयल
न्यूज़ गेटवे / ‘द वायर’ के खिलाफ /नई दिल्ली/
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय अमित शाह के खिलाफ ‘द वायर’ वेबसाइट में प्रकाशित रिपोर्ट में लगाये गये आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इन्हें बेबुनियाद, झूठा और मनगढ़ंत करार दिया है। गोयल ने कहा कि वेबसाइट के खिलाफ एक सौ करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा सोमवार को अहमदाबाद की दीवानी व फौजदारी अदालतों में दायर किया जाएगा। उधर, जय शाह ने भी अपनी बात रखते हुए पक्ष पेश किया।
गोयल का आरोप है कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए लेख में नाम जोड़ा गया है। लेख ‘गोल्डेन टच आफ जय अमित शाह’ में पार्टी अध्यक्ष का नाम शरारतपूर्ण ढंग से बदनाम करने के लिए लिखा गया। राजस्व के 16 हजार गुना बढ़ने की बात भी लेख को सनसनीखेज बनाने के लिए की गई है।’
पीयूष गोयल ने जय अमित शाह की कंपनी के कारोबार का ब्यौरा विस्तार से मीडिया के समक्ष पेश कर कहा सब कुछ वैध व पारदर्शी है। व्यवसाय वाणिज्यिक मापदंडों पर पूर्ण रूप से खरा है। बैंकों से लेन देने के रिकार्ड से परखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जय अमित शाह ने एनबीएफसी और सहकारी बैंक से वाणिज्यिक शर्तो पर कानून के मुताबिक ऋण लिया है। उनकी कंपनी ने ब्याज सहित चेक से ऋण का भुगतान किया है।
गोयल ने स्पष्ट किया है कि ऋण लेने के लिए जय शाह ने अपनी पारिवारिक संपत्ति भी गिरवी रखी थी। इन तथ्यों कभी भी छिपाया नहीं गया है। हमारी सत्यता का सबसे बड़ा सबूत यह है कि इन्हीं बेबुनियाद आरोपों के खिलाफ अदालत में जा रहे हैं।
उन्होंने कहा झूठी रिपोर्ट की लेखिका व न्यूज पब्लिकेशन के संपादक व मालिक के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा। गोयल ने इस रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पार्टी के लगाये आरोपों को सिरे से खारिज किया और पलटवार भी किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को इस तथ्यहीन आरोपों में कुछ नहीं मिलेगा। झूठे आरोप लगाना और फिर भाग जाना कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की पुरानी आदत है। कांग्रेस पर पलटवार करते हुए गोयल ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व पांच हजार करोड़ के घोटाले की जमानत पर है। आम आदमी पार्टी का नेता खुद मानहानि के कई मामलों में अदालत का सामना कर रहा है।
कांग्रेस पर पलटवार करते हुए गोयल ने कहा कि हम कांग्रेस की तरह झूठ की आड़ नहीं लेते। मैं उम्मीद करता हूं कि कांग्रेस जस्टिस ढींगड़ा आयोग की (राबर्ट वाड्रा के भूमि सौदों के बाबत दी गई) रिपोर्ट में अड़ंगा लगाने के बजाय खुद को पाक साफ साबित करेगी तथा कांग्रेस परिवार के बारे में सच्चाई उजागर करेगी।