विश्वविद्यालय शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ

न्यूज़ गेटवे / सातवें वेतनमान का लाभ/नई दिल्ली/

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों और वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों को दिवाली का बड़ा तोहफा देते हुए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है।

कैबिनेट के इस फ़ैसले से केंद्रीय, राज्य विश्वविद्यालयों, सरकारी सहायता पाने वाले कॉलेजों के साथ ही तकनीकी संस्थानों के करीब 7 लाख 58 हज़ार अध्यापकों को लाभ मिलेगा।
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में स्किल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने के लिए दो नई योजनाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए संकल्प और स्ट्राइव योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अगले तीन साल में एक लाख भारतीय युवाओं को जापान में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter