वंदे भारत एक्सप्रेस 4 फरवरी से चलेगी, होगी देश की सबसे तेज ट्रेन

ट्रैक और लोकेशन के हिसाब से अब वंदे भारत एक्सप्रेस 105 किलोमीटर प्रतिघंटा से लेकर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस को नई दिल्ली से वाराणसी के बीच में 4 फरवरी को चलाने की तैयारी की जा रही है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

वंदे भारत एक्सप्रेस

देश में मेक इन इंडिया के तहत बनाई गई वंदे भारत एक्सप्रेस (Train 18) को नई दिल्ली से वाराणसी के बीच में 4 फरवरी को चलाने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 2 फरवरी को टाइम ट्रायल किया जाएगा. इस ट्रेन को नई दिल्ली से वाराणसी के बीच ट्रेन को 8 घंटे में पहुंचाने का ट्रायल किया जा रहा है. ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद करेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया शताब्दी ट्रेनों के मुकाबले 45 फ़ीसदी ज्यादा रखे जाने की संभावना है. सेमी बुलेट ट्रेन- वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की अब तक की सबसे तेज ट्रेन होगी. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है.

रेलवे के आला अफसरों के मुताबिक, 2 फरवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस को नई दिल्ली से सुबह 6:00 बजे वाराणसी के लिए रवाना किया जाएगा. यह ट्रेन नई दिल्ली से कानपुर होते हुए इलाहाबाद पहुंचेगी जहां इसका 10 मिनट का स्टॉपेज होगा. इसके बाद ट्रेन मिर्जापुर होते हुए वाराणसी पहुंचेगी. ट्रेन को दोपहर 2:00 बजे तक वाराणसी पहुंचाने का टारगेट दिया गया है.

कितना होगा किराया?
सेफ्टी क्लियरेंस, ट्रायल्स और टेस्ट्स पास कर लेने के बाद देश में निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों की सेवा के लिए तैयार है। अधिकारियों का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकट शताब्दी के मुकाबले 40 से 50 प्रतिशत तक महंगे होंगे। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया गतिमान एक्सप्रेस के किराए के आस-पास हो सकता है। माना जा रहा है कि इस ट्रेन में एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया ढाई से तीन हजार के बीच होगा। जबकि चेयर कार से यात्रा करने के लिए 1600 से 1700 रुपए देने चुकाने हो सकते हैं।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter