लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा बन सकता इंटरनेट : फेसबुक
न्यूज़ गेटवे / इंटरनेट / सैन फ्रांसिस्को /
सोशल मीडिया ने लोगों को खुलकर अपने विचार रखने का मौका दिया है। इस बीच अब फेसबुक ने कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को नया आयाम देने वाला इंटरनेट लोकतंत्र के लिए खतरा भी बन सकता है।
फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर समिध चक्रवर्ती ने कहा, ‘इंटरनेट एक सफल लोकतंत्र को नुकसान भी पहुंचा सकता है। मैं इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकता। काश, मैं इस बात की गारंटी दे सकता कि सोशल मीडिया के सकारात्मक पहलू सभी प्रकार की नकारात्मकता पर भारी पड़ेंगे, लेकिन यह संभव नहीं है। हमारा कर्तव्य है कि हम इस तकनीक का सही इस्तेमाल करें, ताकि फेसबुक जैसी साइट विश्वसनीय बन सकें।’
उल्लेखनीय है कि 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने में रूस की भागीदारी सामने आने के बाद से फेसबुक को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। अलग तरह के साइबर जंग की इस घटना में रूस समर्थित वेबसाइटों ने भ्रमित करने वाले 80 हजार विज्ञापन पोस्ट किए थे। इसे करीब 12.6 करोड़ लोगों ने देखा था। इसके बाद से ही फेसबुक ऐसे उपाय तलाशने में जुटा है, जिससे फेक न्यूज और भ्रमित करने वाले विज्ञापनों से निपटा जा सके। सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दावा किया है कि फेसबुक पर उपलब्ध नफरत फैलाने वाले संदेशों को 2018 में हटा दिया जाएगा।