रिलायंस अपनी सभी मीडिया और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को नेटवर्क18 में मर्ज करेगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने मीडिया और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार को मर्ज करेगी। ये सभी अब नेटवर्क18 ब्रांड के तहत आएंगे।

योजना के मुताबिक टीवी18 ब्रॉडकास्ट, हैथवे केबल एंड डेटाकॉम और डेन नेटवर्क्स को नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट में मर्ज किया जाएगा। इससे 8,000 करोड़ रुपए के रेवेन्यू वाली एकीकृत (इंटीग्रेटेड) मीडिया एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बनेगी।


टीवी18 ब्रॉडकास्ट का कहना है कि इस योजना से लिस्टेड कंपनियों की संख्या घटेगी और ग्रुप का कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर सरल होगा। साथ ही मीडिया सेक्टर की लिस्टेड कंपनियों में नेटवर्क18 मीडिया का कद और बढ़ेगा। मर्जर 1 फरवरी 2020 से लागू होगा। संबंधित कंपनियों के बोर्ड ने इस योजना को मंजूरी दे दी है।
लायंस का कहना है कि मीडिया कारोबार के कंसोलिडेशन से चारों कंपनियों के शेयरधारकों को भी फायदा होगा। मर्जर की योजना के तहत टीवी18 के शेयरधारकों को प्रति 100 शेयरों के बदले नेटवर्क18 के 92 शेयर मिलेंगे। हैथवे के शेयरधारकों को प्रति 100 शेयर के बदले 78 और डेन के शेयरहोल्डर्स को प्रति 100 शेयर के बदले नेटवर्क18 के 191 शेयर मिलेंगे।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter