राज कपूर की ये सदाबहार फिल्में अब नेशनल फिल्म आर्काइव का हिस्सा
न्यूज़ गेटवे / राज कपूर की ये सदाबहार फिल्में/ मुंबई /
इंडियन सिनेमा के गोल्डन एेरा को रिप्रेजेंट करने वाले कपूर खानदान के ‘आर के स्टूडियो’ की कुछ बेहतरीन फिल्में अब नेशनल फिल्म आर्काइव अॉफ इंडिया का हिस्सा होंगी क्योंकि आरके स्टूडियो की तरफ़ से इन फिल्मों के नेगेटिव्स को एनएफआईए के कलेक्शन में दे दिए गए हैं।
आरके स्टूडियो द्वारा दिए गए 23 नेगेटिव्स को नेशनल फिल्म आर्काइव अॉफ इंडिया के कलेक्शन में शामिल किया गया है। इससे सोवियत रूस से लेकर चाइना और हॉलीवुड तक की अॉडियंस को फायदा होगा। इसमें राजकपूर की कुछ बेहतरीन फिल्में जैसे आवारा, श्री 420, आग, बरसात, मेरा नाम जोकर, संगम, राम तेरी गंगा मैली और बॉबी आदि के नेगेटिव्स शामिल हैं। इसको लेकर एनएफआईए के डायरेक्टर प्रकाश मुगदम ने कहा है कि, हम कपूर खानदान का घन्यवाद करते हैं कि उन्होंने एनएफएआई पर ट्रस्ट किया और हमें उनका प्रेस्टीजियस कलेक्शन दिया जिसे हम आने वाली जेनरेशन के लिए प्रिजर्व कर सकते हैं। लॉन्ग टर्म प्रिजरवेशन के लिए ओरिजिनल नेगेटिव एक आइडियल फॉरमेट होता है, जिसमें बेस्ट पिक्चर्स और बेस्ट साउंड क्वालिटी शामिल होती है। उन्होंने यह भी बताया कि, रणधीर कपूर ने पिछले महीने नेशनल आर्काइव का विजिट किया था और उन्हें एनएफएआई की स्टोरेज फेसेलिटी देखकर खु़शी हुई थी।
आगे उन्होंने बताया कि, सिम्बोलिकली रणधीर कपूर इस कलेक्शन को 11 जनवरी को होने वाले पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के इनॉग्रल फंक्शन में देंगे। इस मौके पर एनएफएआई द्वारा बॉबी (1973) को भी स्क्रीन किया जाएगा। इसके साथ राज कपूर की फिल्में मेरा नाम जोकर, संगम, श्री 420, आग भी दिखाई जाएगी। साथ ही आरके फिल्म्स के फिल्म पोस्टर्स को एग्जीबिशन में रखे जाएंगे।