राजस्थान और पश्चिम बंगाल के उपचुनावों में भाजपा को झटका
न्यूज़ गेटवे / उपचुनावों में भाजपा को झटका/ नई दिल्ली /
भाजपा के कब्जे वाली राजस्थान की दो लोकसभा अलवर एवं अजमेर और एक विधानसभा क्षेत्र मांडलगढ़ में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने तीनों सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, पश्चिम बंगाल की उलबेडि़या लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अपना कब्जा बरकरार रखा और कांग्रेस के कब्जे वाली नोआपाड़ा विधानसभा सीट पर भी टीएमसी ने जीत दर्ज की।
राजस्थान में अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कर्णसिंह यादव ने भाजपा उम्मीदवार जसवंत यादव को एक लाख 96 हजार से भी अधिक मतों से हराया। जसवंत यादव, वसुंधरा राजे सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। इसी तरह अजमेर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के रघु शर्मा ने भाजपा के रामस्वरूप लांबा को 84 हजार से अधिक वोटों से हराया। मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ ने भाजपा उम्मीदवार शक्ति सिंह को लगभग 13 हजार वोटों से हराया।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवर लाल जाट के निधन के कारण अजमेर, महंत चांदनाथ की मृत्यु के कारण अलवर और कीíत कुमारी के निधन के कारण मांडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए 29 जनवरी को उपचुनाव कराए गए थे। जिन तीन सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया है, ये तीनों ही सीटें भाजपा के पास थीं। करीब नौ माह बाद होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन तीनों उपचुनावों को सेमीफाइनल माना जा रहा है। दोनों लोकसभा क्षेत्रों के तहत आने वाली 16 विधानसभा सीटों और एक मांडलगढ़ को मिलाकर कुल 17 सीटों पर कांग्रेस की जीत ने भाजपा नेतृत्व की चिंता बढ़ा दी है।
पश्चिम बंगाल उपचुनाव में तृणमूल की धमक
उत्तर 24 परगना जिले के नोआपाड़ा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के सुनील सिंह को जीत मिली है। उपचुनाव में सुनील सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के संदीप बनर्जी को 63018 मतों से मात दी है। तृणमूल के सुनील सिंह को 101729 मत मिले जबकि भाजपा के संदीप बनर्जी को 38711 मत मिले। माकपा की गार्गी चटर्जी 35497 मतों के साथ तीसरे स्थान पर और कांग्रेस के गौतम बोस 10090 मत प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे। दूसरी ओर उलबेडि़या लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार साजदा अहमद ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अनुपम मल्लिक को हराया। साजदा को 664967 मत मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार अनुपम मल्लिक को 297697 मत मिले। माकपा खिसक कर नंबर तीन पर आ गई है। माकपा उम्मीदवार सबीरुद्दीन मोल्ला को 11624 मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस के एसके मुदस्सर हुसैन वारसी चौथे स्थान पर हैं।